₹10.5 लाख इनकम पर टैक्स छूट मिल सकती है: बजट में ऐलान संभव, सरकार ने कहा- FY25 में 6.5% से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था
- Hindi News
- Business
- Daily Business News Business News Brief And Daily News Analysis| Business Brief
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कल टैक्सेशन में बदलाव की खबर सुर्खियों में रही। नए वित्त वर्ष के बजट में सरकार इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को टैक्स छूट का सौगात दे सकती है। मोदी 3.0 अपने दूसरे बजट में 10 लाख 50 हजार रुपए सालाना कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है।
भारत सरकार ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% लगाया है। वहीं, इंडियन रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC और इसका ऐप तकनीकी दिक्कतों के चलते डाउन हो गया। लोगों को तत्काल के पीक टाइम में इसका सामना करना पड़ा।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
- पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- ट्रांसरेल लाइटिंग, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, ममता मशीनरी, सनातन टेक्सटाइल्स और कॉनकॉर्ड एनवायरो सिस्टम्स के शेयर BSE-NSE पर लिस्ट होंगे।
अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…
1. ₹10.50 लाख तक इनकम पर मिल सकता है टैक्स छूट: बजट 2025-26 में ऐलान संभव, ओल्ड टैक्स रिजीम और कैपिटल गेन टैक्स में भी बदलाव की उम्मीद
नरेंद्र मोदी सरकार वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी 3.0 अपने दूसरे बजट में 10 लाख 50 हजार रुपए सालाना कमाने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स की दरों में कटौती करने पर विचार कर रही है।
आम चुनाव के चलते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम और पूर्ण दो बजट पेश किए गए। जुलाई 2024 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स छूट स्लैब का एक्सपैंशन करते हुए सभी करदाताओं के लिए मानक कटौती बढ़ा दी थी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
2. FY25 में 6.5% की रेट से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: दूसरी तिमाही में ग्रोथ घटकर 21 महीने के निचले स्तर पर आ गई थी
भारत सरकार ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% लगाया है। सितंबर तिमाही के दौरान ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन और प्राइवेट कंजम्पशन में कमी के चलते इस अनुमान में कमी आई है।
इससे पहले इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने इसका अनुमान 7% बरकरार रखा है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP अनुमान भी 6.5% पर ही बरकरार रखा है। 9 अक्टूबर को RBI ने FY25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% पर बरकरार रखा था।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
3. IRCTC की वेबसाइट और ऐप डाउन, 2500 शिकायतें रिपोर्ट: आउटेज के कारण नहीं हो पाई टिकट बुकिंग, लोगों का सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
इंडियन रेलवे का ऑनलाइन टिकट बुकिंग पोर्टल IRCTC और इसका ऐप तकनीकी दिक्कतों के चलते डाउन हो गया। लोगों को तत्काल के पीक टाइम में इसका सामना करना पड़ा। पीक बुकिंग आवर्स के दौरान हुई तकनीकी खराबी के चलते तत्काल टिकट बुकिंग में ज्यादा परेशानी हुई।
आउटेज ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 10.25 बजे लगभग 2500 यूजर्स ने आउटेज के केस रिपोर्ट किए। इस समय प्लेटफॉर्म पर आउटेज की शिकायतें चरम पर थीं। हालांकि, कुछ समय बाद दिक्कतें दूर हो गईं, लेकिन भारत के कई शहरों से आउटेज की शिकायतें इंटरनेट पर वायरल हुईं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
4. कावासाकी KLX 230 डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल लॉन्च, कीमत ₹3.30 लाख: स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक जैसे फीचर, रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला
टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी पहली रोड-लीगल डुअल-स्पोर्ट मोटरसाइकिल KLX230 लॉन्च की है। बाइक स्विचेबल ABS के साथ डिस्क ब्रेक और ऑल LED लाइटिंग सेटअप जैसे फीचर से लैस है। मोटरसाइकिल सिंगल वैरिएंट और दो कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें लाइम ग्रीन और बैटल ग्रे कलर शामिल हैं।
इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.3 लाख रुपए रखी गई है। बाइक की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। अब यह ऑफिशियली भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल है। इसकी डिलीवरी अगले साल शुरुआत में होगी। यह भारत में हीरो एक्सपल्स 200 4V और रॉयल एनफील्ड हिमालयन से मुकाबला करेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
5. होंडा SP160 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.21 लाख: स्पोर्टी बाइक में डिजिटल डिस्प्ले और डुअल डिस्क ब्रेक, अपाचे RTR160 से मुकाबला
एक्टिवा 125 और SP125 को अपडेट करने के ठीक बाद, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने SP160 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्पोर्टी बाइक में OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुसार इंजन में बदलाव किए गए हैं।
बाइक अब कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ आती है और इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, डिजिटल इन्सट्रुमेंट क्लस्टर और डुअल डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक ई-20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…
कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…
पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…