हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 5.29% ऊपर ₹745.5 पर लिस्ट: इश्यू प्राइस ₹708 था, टोटल 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 5.29% ऊपर ₹745.5 पर लिस्ट:  इश्यू प्राइस ₹708 था, टोटल 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO

[ad_1]

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इश्यू प्राइस से 5.29% ऊपर ₹745.5 पर लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 3.25% नीचे ₹731 पर लिस्ट हुआ। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज के IPO का इश्यू प्राइस ₹708 था।

यह IPO 12 फरवरी से 14 फरवरी तक बोली लगाने के लिए ओपन था, जो टोटल 2.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में IPO 0.11 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 9.55 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 0.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

₹8,750 करोड़ का था हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का IPO

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज का ये इश्यू टोटल ₹8,750 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी के निवेशकों ने पूरे ₹8,750 करोड़ के 12,35,87,570 शेयर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए बेचे। हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने IPO के लिए एक भी फ्रेश शेयर इश्यू नहीं किए।

मैक्सिमम 273 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज ने IPO का अपर प्राइस बैंड ₹708 तय किया था। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 23 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹708 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,868 इन्वेस्ट करने होते।

वहीं, मैक्सिमम 13 लॉट यानी 273 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹1,93,284 इन्वेस्ट करने होते।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था

कंपनी ने IPO का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व था।

ग्लोबल टेक्नोलॉजी और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज कंपनी है हेक्सावेयर टेक्नोलोजीज

हेक्सावेयर टेक्नोलोजीज एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी और बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज कंपनी है। इसके दुनिया भर में 19 से ज्यादा देशों में 61 ऑफिस हैं। कंपनी की वर्कफोर्स 31,000 एम्प्लॉइज की है और इसके 370 से ज्यादा क्लाइंट्स हैं।

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, हेक्सावेयर ने सालाना 1.3 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू हासिल किया है। कंपनी का कोर आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस (AI) है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content