हवा में 20 मिनट तक उल्टा लटके रहे लोग, झूले का मजा बना सजा; Video देख दंग रह जाएंगे – India TV Hindi

हवा में 20 मिनट तक उल्टा लटके रहे लोग, झूले का मजा बना सजा; Video देख दंग रह जाएंगे – India TV Hindi

[ad_1]

हवा में उल्टा लटके रहे लोग।

Image Source : INDIA TV
हवा में उल्टा लटके रहे लोग।

हैदराबाद की नुमाइश प्रदर्शनी में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां झूले की सवारी का मजा थोड़ी ही देर में सजा में बदल गया। दरअसल, कुछ लोग झूले की सवारी के लिए उसमें बैठे, लेकिन थोड़ी ही देर बाद झूले में खराबी आ गई। खराबी आने के बाद झूला चलते-चलते अचानक बंद हो गया। इस दौरान उसमें सवार लोग करीब 20 मिनट तक हवा में उल्टा लटके रहे। इस दौरान झूले में सवार लोगों की जान अटक गई। वहीं घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। झूले पर सवार लोग मदद की गुहार लगाते नजर आए।

बैटरी की समस्या से रुक गया झूला

पूरी घटना 16 जनवरी की बताई जा रही है। यहां एक प्रदर्शनी के दौरान झूले की सवारी का भयावह नजारा देखने को मिला। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बैटरी की समस्या के कारण झूले के रुकने की वजह सामने आई है। उन्होंने कहा कि हादसे के दौरान उसमें सवार यात्री उल्टा लटके रह गए थे। हालांकि साइट पर मौजूद तकनीशियनों ने तुरंत बैटरी बदल दी, जिससे सवारी की कार्यप्रणाली बहाल हो गई। वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यात्री उल्टा लटके हुए दिख रहे हैं। 

घटना का वीडियो आया सामने

नुमाइश एक्जीबिशन सोसाइटी के सचिव सुरेंद्र रेड्डी ने एक समाचार पत्र को बताया कि बैटरी की समस्या के कारण झूले की सवारी रुकी हुई थी। हालांकि, रेड्डी ने इन आरोपों से इनकार किया कि यात्री 20 मिनट तक उल्टे फंसे रहे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों ने पांच मिनट से भी कम समय में समस्या को ठीक कर दिया और सवारी बिना किसी और गड़बड़ी के फिर से शुरू हो गई। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट भी सामने आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 

सैफ अली खान पर हमले के केस में आया CM फडणवीस का बयान, पुलिस की कार्रवाई पर दिया जवाब

क्लास में घुसकर टीचर के सिर पर मारी कुल्हाड़ी, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content