हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 262 अंक उछला, इन शेयरों में तेजी – India TV Hindi

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 262 अंक उछला, इन शेयरों में तेजी – India TV Hindi


Photo:FILE सेंसेक्स

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की दमदार शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 262.79 अंक उछलकर 76,882.12 अंक पर खुला है। वहीं एनएसई निफ्टी 53.15 अंकों की तेजी के साथ 23,256.35 अंक पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, महिंद्रा आदि में बड़ा उछाल है। वहीं जोमैटो, एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा, मारुति के शेयरों में कमजोरी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार की आगे की चाल डोनाल्ड ट्रंप के राष्टपति बनने के बाद उनके द्वारा जारी स्टेटमेंट पर निर्भर करेगा। विदेशी और घरेलू निवेशक इसलिए सर्तक रुख अपना रहे हैं। 

सेंसेक्स 423 अंक गिरकर बंद हुआ था

वैश्विक बाजारों में कमजोरी और प्रमुख कंपनियों में बिकवाली होने से  शुक्रवार 423 अंक के नुकसान में जबकि निफ्टी में 108 अंक की गिरावट में बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों, बैंकों और वित्तीय शेयरों में बिकवाली के दबाव के अलावा विदेशी कोषों की निकासी का सिलसिला जारी रहने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। इससे बाजार में गिरावट आई थी। 

छह कंपनियों का मार्केट कैप घटा था

पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में सामूहिक रूप से 1.71 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई थी। सबसे ज्यादा नुकसान सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की कंपनियों इन्फोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 759.58 अंक गिर गया था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.3 अंक टूटकर बंद हुआ था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content