स्मृति मंधाना ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर-विमेंस: तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की, पुरुषों में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह को खिताब

स्मृति मंधाना ICC वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर-विमेंस:  तीसरी बार यह उपलब्धि हासिल की, पुरुषों में अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह को खिताब

[ad_1]

दुबई13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को विमेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब मिला है। मेंस में अफगानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को वनडे क्रिकेटर ऑफ ईयर चुना गया है। सोमवार को ICC ने इसकी घोषणा की।

मंधाना को 2024 से पहले 2018 और 2022 में भी विमेंस वनडे क्रिकेटर अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने 2024 के 13 मैचों में 747 रन बनाए हैं। वहीं अजमतुल्लाह ने 417 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी लिए हैं।

BCCI विमेंस का स्मृति मंधाना के ODI क्रिकेटर ऑफ ईयर बनने पर पोस्ट।

BCCI विमेंस का स्मृति मंधाना के ODI क्रिकेटर ऑफ ईयर बनने पर पोस्ट।

मंधाना के 2024 में 4 वनडे शतक भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने पिछले साल वनडे क्रिकेट में 4 शतक लगाए। उन्होंने साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में 29 रन बनाकर की थी। इसके बाद उन्हें अगले वनडे के लिए छह महीने का इंतजार करना पड़ा था। मंधाना ने 2024 में तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 136 रन रहा था।

स्मृति के बनाए गए 747 रन एक कैलेंडर वर्ष में उनके द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। उन्होंने पिछले साल 57.86 के औसत और 95.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। मंधाना ने 2024 में 95 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

विमेंस वनडे टीम में भी नाम शामिल ICC ने हाल ही में विमेंस वनडे टीम की घोषणा भी की थी जिसमें दो भारतीय को जगह मिली थी। इनमें बल्लेबाज स्मृति मंधाना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का नाम शामिल है।

पहली बार कोई अफगानी प्लेयर वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बना ICC ने साल 2024 के लिए अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई को वनडे क्रिकेटर का अवॉर्ड दिया है। साल 2024 के खेले 17 वनडे मैचों में उन्होंने 417 रन बनाने के साथ ही 17 विकेट भी चटकाए हैं। इस दौरान उनका औसत 52.12 का रहा है। ओमरजई ने 20.47 के औसत से विकेट हासिल किए हैं।

राशिद के बाद दूसरे प्लेयर जिनको अवॉर्ड मिला अजमतुल्लाह ओमरजई से पहले 2010 के दशक में राशिद खान को बेस्ट टी-20 क्रिकेटर चुना गया था। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 2021 में वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 36 वनडे मैच खेलकर 30 विकेट लिए हैं। वहीं उन्होंने 907 रन भी बनाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में अजमतुल्लाह उमरजई ने 47 मैच खेलकर 31 विकेट लिए हैं और 474 रन बनाए हैं। वे अब तक एक ही टेस्ट मैच खेल सके हैं।

IPL-2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे IPL-2025 में भी अजमतुल्लाह ओमरजई खेलते हुए नजर आएंगे। इस साल उन्हें पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले तक वे गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे थे। IPL के 7 मैच खेलकर अजमतुल्लाह ने 42 रन बनाए हैं और 4 विकेट भी लिए हैं।

अजमतुल्लाह ओमरजई ने पिछले 2 सीजन गुजरात टाइटंस के लिए IPL खेला है।

अजमतुल्लाह ओमरजई ने पिछले 2 सीजन गुजरात टाइटंस के लिए IPL खेला है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content