स्टीव स्मिथ ने BBL में उतरते ही मचाया हड़कंप, तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास – India TV Hindi

स्टीव स्मिथ ने BBL में उतरते ही मचाया हड़कंप, तूफानी शतक ठोक रचा इतिहास – India TV Hindi

[ad_1]

Steve Smith

Image Source : GETTY
स्टीव स्मिथ

BBL 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 202-24 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 में उतरने के साथ ही बड़ा धमाका कर दिया है। स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग सीजन के अपने पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोकने का बड़ा कारनामा कर दिया है। सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेले जा रहे लीग के 30वें मैच में स्मिथ ने सेंचुरी जड़ने का कमाल किया। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए स्मिथ ने महज 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 6 छक्के निकले। शतक पूरा करने के बाद भी स्मिथ का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़ते हुए अपनी टीम का स्कोर 220/3 रन तक पहुंचा दिया। स्टीव स्मिथ 64 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्कों की मदद से 121 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह स्मिथ ने बिग बैश लीग में बड़ा करिश्मा कर दिया। 

स्मिथ ने ताबड़तोड़ अंदाज में सेंचुरी जड़ी जो T20 क्रिकेट में उनके बल्ले से आई चौथी सेंचुरी है। यही नहीं, बिग बैश लीग के इतिहास में स्मिथ ने तीसरा सैकड़ा जड़ा। इसके साथ ही दिग्गज बल्लेबाज ने बिग बैश लीग यानी BBL में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने बेन मैकडरमोट के 3 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की।

बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • बेन मैकडरमोट – 3 शतक
  • स्टीव स्मिथ- 3 शतक

स्टीव स्मिथ के नाम अब T20 क्रिकेट में 4 शतक हो गए हैं। बिग बैश लीग में 3 शतक जड़ने के अलावा उन्होंने IPL में एक शतक ठोका है। इस तरह वह T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए हैं। स्मिथ ने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें सुरेश रैना और एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गजों की बराबरी की जबकि एडम गिलक्रिस्ट और उस्मान ख्वाजा जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content