सैफ अली खान पर हुए हमले पर भड़के सेलेब्स: चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है

सैफ अली खान पर हुए हमले पर भड़के सेलेब्स:  चिरंजीवी बोले- खबर सुनकर परेशान हूं, डायरेक्टर कुणाल कोहली बोले- ये बहुत शॉकिंग और डरावना है


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सैफ अली खान पर हमले के बाद अब नेताओं और अभिनेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। एक्टर की जल्दी रिकवरी के लिए बॉलीवुड से लेकर साउथ के एक्टर्स ने भी प्रार्थना की है। साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी और पूजा भट्ट के अलावा कई लोगों ने ट्वीट किया है।

सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। घटना सैफ के मुंबई के खार में बने अपार्टमेंट में बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई। एक्टर को गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगह चाकू लगा। घटना के बाद सैफ को रात 2 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। सैफ अली खान अपने घर में चोरी के प्रयास के दौरान घायल हो गए, और उन्हें चाकू के छह वार लगे।

अब फिल्म इंडस्ट्री और राजनीतिक पार्टियां रिएक्शन दे रही हैं। फिल्म देवरा- 1 में सैफ के साथ काम कर चुके साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘सैफ सर पर हुए हमले के बारे में सुनकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके जल्दी स्वस्थ होने और अच्छी हेल्थ की कामना और प्रार्थना करता हूं।’

जूनियर एनटीआर देवरा पार्ट- 1 में सैफ के साथ नजर आए थे। फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई थी।

जूनियर एनटीआर देवरा पार्ट- 1 में सैफ के साथ नजर आए थे। फिल्म 27 सितंबर 2024 को रिलीज हुई थी।

साउथ स्टार चिरंजीवी ने कहा कि वह सैफ पर हमले की खबर से काफी परेशान हैं।

उन्होंने एक्स पर लिखा- ‘सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर से बेहद परेशान हूं। उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। ये चौंकाने वाली और डरावनी घटना है।’

दिल दहला देने वाली घटना- रजा मुराद

सैफ पर हमले के मामले पर रजा मुराद ने कहा- यह दिल दहला देने वाली घटना है। सैफ के घर की सिक्योरिटी काफी अच्छी है, जाने से पहले आपको रजिस्टर करना होता है, सीसीटीवी भी है और क्योंकि सेलिब्रिटी का घर है तो उनकी खुद की भी सिक्योरिटी होती है। इतनी सिक्योरिटी के बाद भी हमलावर कैसे पहुंचा समझ नहीं आ रहा। अब मैं उसे चोर कहूं या हमलावर। उसकी नियत क्या थी। वह चोरी करने गया था या जानलेवा हमला करने पता नहीं। मुझे यकीन है वो जल्द पकड़ा जाएगा।

फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर कुणाल कोहली ने एक्स और इंस्टाग्राम पर सैफ की तस्वीर शेयर कर दुख जताया।

सैफ की जानी मानी फिल्मों में से एक 'हम तुम' को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया। फिल्म 28 मई 2004 को रिलीज हुई थी।

सैफ की जानी मानी फिल्मों में से एक ‘हम तुम’ को कुणाल कोहली ने डायरेक्ट किया। फिल्म 28 मई 2004 को रिलीज हुई थी।

वहीं, फिल्म प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने कानून और व्यवस्था के बारे में बात की। उन्होंने लिखा- ‘कानून और व्यवस्था, हमारे पास कानून हैं… व्यवस्था के बारे में पता नहीं क्या है?’

पूजा भट्ट, सैफ के साथ दो फिल्मों में नजर आई हैं। फिल्म पहला नशा साल 1993 और फिल्म सनम तेरी कसम साल 2009 में रिलीज हुई थी।

पूजा भट्ट, सैफ के साथ दो फिल्मों में नजर आई हैं। फिल्म पहला नशा साल 1993 और फिल्म सनम तेरी कसम साल 2009 में रिलीज हुई थी।

बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश ने भी सैफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा- ‘सैफ सर और पूरे परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं, यह वाकई काफी दुखद है!! आप जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’ उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए हैशटैग सैफ अली खान भी यूज किया।

वहीं, अब बात करें राजनीतिक पार्टियों की तो दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर ममता बनर्जी तक ने सैफ के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना की है।

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा- ‘सैफ अली खान पर हुए अटैक से शॉक्ड हूं। उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं, इस मुश्किल समय में उनके परिवार को हिम्मत मिले।’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सैफ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content