सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी – India TV Hindi

[ad_1]
सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है। पकड़े जाने के डर से वह अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था। आरोपी को मुंबई से सटे ठाणे के कसारवडवली में हीरानंदानी एस्टेट के पीछे झाड़ियों से पकड़ा गया है।
इसके अलावा यह भी पता चला है कि आरोपी ठाणे में Ricky’s बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। वहीं सुबह 9 बजे इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। फिलहाल आरोपी को बांद्रा पुलिस को सौंप दिया गया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस हिरासत की मांग करेगी। उसकी गिरफ्तारी से मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को हमला हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने चोरी के इरादे से उनके घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला किया था। इस हमले में अभिनेता सैफ अली खान को कई गंभीर चोटें आई हैं। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में उनके परिवार और स्टाफ का बयान दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें-
सैफ अली खान मामला: मिल गया वो चाकू जिससे हुआ था हमला, पुलिस करीना से फिर से कर सकती है पूछताछ
सैफ अली खान ने इलाज के लिए किया इतने लाख का बीमा क्लेम, लीक हुई एक्टर के हॉस्पिटल बिल की डिटेल्स!
[ad_2]
Source link