सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की गिरावट: ये 77,950 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी भी 50 अंक फिसला; बैंकिंग और एनर्जी शेयर टूटे
मुंबई26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेयर बाजार में आज यानी 1 जनवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 77,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 50 अंक अंक से ज्यादा की गिरावट है, ये 23,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखने को मिल रही है। आज बैंकिंग और एनर्जी शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं फार्मा और IT शेयर्स में बढ़त है।
इंडो फार्म इक्विपमेंट के IPO का दूसरा दिन इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज दूसरा दिन है। निवेशक इस इश्यू के लिए 2 जनवरी तक बिडिंग कर सकते हैं। 7 जनवरी को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। पूरी खबर पढ़ें
कल सेंसेक्स में रही थी 109 अंक की गिरावट इससे पहले साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 78,139 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी बिना किसी बदलाव के 23,644 के स्तर पर बंद हुआ था।