सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली भर्ती, क्या है अप्लाई करने की योग्यता? – India TV Hindi

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन पदों पर निकली भर्ती, क्या है अप्लाई करने की योग्यता? – India TV Hindi


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जोन बेस्ड ऑफिसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 9 फरवरी 2025 है, इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

वैकेंसी डिटेल 

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 266 पदों को भरा जाएगा। इनमें 

  • अहमदाबाद: 123 पद
  • चेन्नई: 58 पद
  • गुवाहाटी: 43 पद
  • हैदराबाद: 42 पद

क्या है एलिजिबिलिटी? 

नीचे दिए गए प्वाइंट्स के माध्यम से उम्मीदवार इसकी एलिजिबिलिटी को समझ सकते है। 

  • शैक्षिक योगय्ता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता जिसमें एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी) शामिल है। मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे। 
  • आयु सीमा: आवेदन करने उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 नवंबर, 2024 तक 21 वर्ष से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी उम्मीदवारों का जन्म 30.11.2003 के बाद और 01.12.1992 (दोनों दिन शामिल) से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।
  • संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों/महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये + जीएसटी है। वहीं, अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 850 रुपये + जीएसटी है। भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीज़ा/मास्टरकार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Train के इस डिब्बे में भूल से भी न करें सफर, हो सकती है जेल

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content