सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम को देखना पड़ा ऐसा दिन, राजकोट में हुआ बुरा हाल – India TV Hindi

सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम को देखना पड़ा ऐसा दिन, राजकोट में हुआ बुरा हाल – India TV Hindi


Image Source : AP
सूर्यकुमार यादव और वरुण चक्रवर्ती

India vs England 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 26 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे। सिर्फ हार्दिक पांड्या ही कुछ देर क्रीज पर टिक सके। बाकी के बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए। मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने भारत को जीतने के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 145 रनों पर सिमट गई। 

सूर्या की कप्तानी में बना खराब रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने इससे पहले राजकोट के मैदान पर सिर्फ एक T20I मुकाबला हारा था। वह भी साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ। तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। अब सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया की कमान है। टीम इंडिया को राजकोट के मैदान पर 8 साल बाद T20I मैच हारना पड़ा है। सूर्या की कप्तानी में भारत को राजकोट में ये खराब दिन देखना पड़ा है। 

भारतीय बल्लेबाज रहे फ्लॉप

टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम के लिए संजू सैसमन एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और उन्होंने 24 रनों का योगदान दिया। पिछले मैच के हीरो रहे तिलक वर्मा 18 रन ही बना सके। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर निराश किया और वह सिर्फ 14 रन ही बना सके। सूर्या बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं। हार्दिक पांड्या ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की, लेकिन वह सिर्फ 35 गेंदों में ही 40 रन बनाए। पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाज रन बनाने के जूझते हुए नजर आए। 

बेन डकेट ने लगाया अर्धशतक

इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब हार्दिक पांड्या ने ओपनर फिल साल्ट का विकेट झटक लिया। इसके बाद बेन डकेट और जोस बटलर ने पारी संभालने की कोशिश की। डकेट ने दमदार अर्धशतक लगाया और उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बटलर ने 24 रनों का योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने 24 गेंदों में 43 रन बनाकर तूफानी पारी खेली। उन्होंने पारी में पांच छक्के भी जड़े। इन प्लेयर्स की वजह से ही इंग्लैंड की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। इंग्लैंड ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। 

वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किए पांच विकेट

भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा हार्दिक पांड्या के खाते में दो विकेट गए। रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content