​​​​​​​सियाचिन ग्लेशियर में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो: कराकोरम रेंज में 16,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची कनेक्टिविटी, फ्रंट पोस्ट तक पहुंची मोबाइल सर्विस

​​​​​​​सियाचिन ग्लेशियर में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर बना जियो:  कराकोरम रेंज में 16,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंची कनेक्टिविटी, फ्रंट पोस्ट तक पहुंची मोबाइल सर्विस

[ad_1]

मुंबई3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह तस्वीर शेयर की है। - Dainik Bhaskar

भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर यह तस्वीर शेयर की है।

रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में अपनी 5G सर्विस शुरू कर दी है। भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी।

सेना के मुताबिक जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक फ्रंट पोस्ट पर लगाया गया है।

जियो सियाचिन ग्लेशियर में सर्विस देने वाला पहला ऑपरेटर

15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4G व 5G सर्विस शुरू कर जियो ने एक उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरू करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है। सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा – यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चैलेंज को पूरा किया।

इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना बेहद कठिन रहा। सेना ने रसद सहित क्रू मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित की। तो जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया। फायर एंड फ्यूरी सिग्नलर्स और सियाचिन वारियर्स ने जियो की टीम के साथ मिलकर उत्तरी ग्लेशियर में 5G टावर स्थापित कर दिया। बताते चलें कि इस क्षेत्र में तापमान -50°C से गिर जाता है। ठंडी हवाएं और बर्फीले तूफान अक्सर यहां आते रहते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content