साफ हुई दिल्ली की हवा, GRAP-2 के प्रतिबंध हटे, CAQM का आदेश – India TV Hindi

साफ हुई दिल्ली की हवा, GRAP-2 के प्रतिबंध हटे, CAQM का आदेश – India TV Hindi

[ad_1]

प्रतीकात्मक फोटो

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता में सुधार के बाद केंद्र के पैनल ने सोमवार को क्रमिक प्रतिक्रिया कार्ययोजना (ग्रैप) के तहत चरण-II के प्रतिबंध हटा दिए हैं। यह निर्णय मौसम की अनुकूल परिस्थितियों के कारण लिया गया, जिसके चलते प्रदूषण स्तर में गिरावट आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI शाम 4:00 बजे 186 था, जो चरण दो के प्रतिबंध लागू करने के लिए आवश्यक 300 अंक से काफी नीचे था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) ने भविष्यवाणी की है कि आगामी दिनों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम से खराब श्रेणी में रहेगा।

अंतरराज्यीय बसों के प्रवेश की अनुमति

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने बताया कि बेहतर वायु गुणवत्ता के लिए वेंटिलेशन गुणांक और प्रदूषकों के फैलाव के लिए बहुत अनुकूल मौसम संबंधी स्थितियां जिम्मेदार हैं। इसके साथ ही, प्रदूषण के स्तर में सुधार से एनसीआर और आस-पास के क्षेत्रों में अब अंतरराज्यीय बसों के दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिल गई है।

सर्दियों के मौसम में, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के तहत “ग्रैप” योजना के चार चरणों के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं, जिनमें-

  • चरण-I (खराब, AQI 201-300)
  • चरण-II (बहुत खराब, AQI 301-400)
  • चरण-III (गंभीर, AQI 401-450)
  • चरण-IV (अति गंभीर, AQI 450 से ऊपर)

इस समय, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 186 के आस-पास होने के कारण चरण दो के प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि वायु गुणवत्ता अगले कुछ दिनों में मध्यम से खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें- 

बड़े रैकेट का भंडाफोड़, नकली पैन और आधार के जरिए व्यापारियों से करोड़ों की हुई ठगी

इस देश में 40 साल बाद जनगणना के आंकड़े हुए जारी, जानें अब कितनी है आबादी



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content