साढ़े 3 घंटे के अंतराल पर शुरू होंगे 2 धमाकेदार ODI, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी जबरदस्त भिड़ंत – India TV Hindi

साढ़े 3 घंटे के अंतराल पर शुरू होंगे 2 धमाकेदार ODI, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले होगी जबरदस्त भिड़ंत  – India TV Hindi

[ad_1]

IND vs ENG

Image Source : PTI
भारत बनाम इंग्लैंड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। लगभग 1 हफ्ते बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो जाएगा। इससे पहले सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म होने की दहलीज पर है। 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। दूसरी तरफ, श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज में आगाज करने के लिए तैयार है। दोनों टीमें कल यानी 12 फरवरी को पहले वनडे मैच में भिड़ेंगी। दिलचस्प बात ये है कि श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे मैच का आगाज भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच से महज साढे 3 घंटे पहले होगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस के लिए 12 फरवरी का दिन काफी स्पेशल होने वाला है। आइए जानते हैं कब और कहां खेले जाएंगे दोनों वनडे मैच और क्या रहेगी टाइमिंग…. 

भारत बनाम इंग्लैंड  (IND vs ENG, 3rd ODI), तीसरा वनडे मैच डिटेल्स

  • तारीख: 12 फरवरी 2025
  • दिन: बुधवार
  • समय: दोपहर 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • वेन्यू: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • भारत में कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network)
  • लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड।

श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS, 1st ODI), पहला वनडे मैच डिटेल्स

  • तारीख: 12 फरवरी 2025
  • दिन: बुधवार
  • समय: सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार)
  • वेन्यू: आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
  • भारत में कहां देखें: सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports network)
  • लाइव स्ट्रीमिंग: सोनीलिव एप और वेबसाइट (Sony Liv)

दोनों टीमों का स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: चरिथ असलंका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस,अविष्का फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानागे, निशान मदुष्का, नुवानिदु फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, डुनिथ वेललागे, जेफरी वेंडरसे, असिथा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा, मोहम्मद शिराज, ईशान मलिंगा।

श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, ग्लेन मैक्सवेल, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content