सागर: मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प – India TV Hindi

सागर: मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प – India TV Hindi

[ad_1]

Sagar

Image Source : INDIA TV
मंदिर में तोड़फोड़ के बाद दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प

सागर:  मध्य प्रदेश के सागर के एक मंदिर में तोड़फोड़ का मामला गरमा गया। दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली। 4 घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान जोरदार हंगामा हुआ। खबर है कि एक युवक ने इस दौरान खुद पर केरोसिन भी डाल लिया। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।वहीं दो पुलिसकर्मी भी लाइन हाजिर किए गए हैं। फिलहाल एहतियात बरतते हुए इलाके में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।

सागर में एक मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद हंगामा हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि एक समुदाय के कुछ युवक नकाब पहनकर आए थे, उन्होंने तोड़फोड़ की। साथ ही कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की। इस घटना से गुस्साए एक समुदाय के लोगों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सागर विधायक, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग भी पहुंच गए। 

ये है पूरा मामला

सागर के बड़ा बाजार क्षेत्र की जड़िया गली में एक मंदिर है, जो सोनी और जड़िया समाज की कुलदेवी का मंदिर (कुलदेव की मड़िया) कहा जाता है। दावा है कि ये मंदिर करीब 100 साल पुराना है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि यहीं पर दूसरे समुदाय के लोग धार्मिक स्थल बना रहे हैं। इसको लेकर कुलदेव की मड़िया हटाने की चर्चा चल रही थी। आरोप है कि इसी बीच शनिवार को एक समुदाय 30 से ज्यादा युवक चेहरों पर कपड़ा बांधकर आए और मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। तोड़फोड़ करते देख आसपास के लोगों ने उन्हें रोका। इसी बात पर विवाद हुआ। मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दो लोग घायल हो गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

4 घंटे चला प्रदर्शन, न एसपी आए, न कलेक्टर

कोतवाली थाने पर करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन चला। तनाव के बाद भी एसपी और कलेक्टर मौके पर नहीं पहुंचे। एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने मोर्चा संभाला। उन्होंने लोगों समझाइश देकर रवाना किया। प्रदर्शनकारी तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों पर नामजद एफआईआर और सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। साथ ही कोतवाली थाना प्रभारी को भी हटाने की मांग की।

पुलिस ने दर्ज की FIR, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

तोड़फोड़ के इस मामले में पुलिस ने मोनू महाकाल, आदर्श जैन के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं धार्मिक स्थल के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश को लाइन अटैच किया गया है। दोनों पर ड्यूटी में लापरवाही का आरोप है। 

रिपोर्ट-टेकराम, सागर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content