सलमान ने ममता कुलकर्णी के मुंह पर दरवाजा बंद किया: करण-अर्जुन के सेट का किस्सा शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- शाहरुख-सलमान की वजह से करना पड़ा एक्स्ट्रा काम

सलमान ने ममता कुलकर्णी के मुंह पर दरवाजा बंद किया:  करण-अर्जुन के सेट का किस्सा शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं- शाहरुख-सलमान की वजह से करना पड़ा एक्स्ट्रा काम

[ad_1]

55 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महामंडलेश्वर बनकर सुर्खियों में बनी हुईं ममता कुलकर्णी ने हाल ही में फिल्म करण अर्जुन से जुड़ा के किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि शूटिंग के दौरान शाहरुख-सलमान उनका जमकर मजाक बनाते थे। साथ ही उनकी वजह से एक्ट्रेस को ज्यादा काम करना पड़ता था। एक बार तो सलमान ने उनके मुंह पर दरवाजा भी बंद कर दिया था।

हाल ही में आप की अदालत में पहुंचीं ममता कुलकर्णी से पूछा गया था कि क्या आपने करण अर्जुन के सेट पर सलमान- शाहरुख को डांट लगाई थी। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, क्या ऐसा शाहरुख ने कहा? आगे उन्होंने कहा, मैं बताती हूं उस दिन क्या हुआ था। चीनी प्रकाश उस फिल्म के डांस कोरियोग्राफर थे। शाहरुख और सलमान उस दिन शूटिंग पर गए थे और मैं अकेले बैठी थी। करीब एक-डेढ़ घंटे बाद चीनी प्रकाश का असिस्टेंट मेरे पास आया। उसने कहा कि आपको मास्टर जी बुला रहे हैं। मैं सीढ़ियों से ऊपर जा रही थी और सलमान-शाहरुख उतर रहे थे। वो दोनों में पास से निकलते हुए मुझे देखकर हंस रहे थे।

आगे एक्ट्रेस ने कहा, मेरे अंदर चंडी आ जाती है। लेकिन मैं चुप रही। मैं एक दम चुप थी, सीरियस रह गई। रात के 8 बज रहे थे। मैंने जाकर मास्टर जी से पूछा कि क्या है, उन्होंने कहा, ममता, ये जो स्टेप्स हैं, ये अब तुम अकेले करोगी। मैंने उनसे कहा ये क्या बात कर रहे हैं। अगले दिन सुबह पहला शॉट मेरा ही था। तीन कैमरे लगे थे और पहले ही शॉट में ओके हो गया। मैं देख रही थी ये दोनों शाहरुख और सलमान झाड़ियों के पीछे छिपकर मुझे देख रहे थे। अगला शॉट उन दोनों का था। उन्हें घुटनों के बल बैठकर डांस करना था। कोई गिर रहा था कोई ऊपर जा रहा था कोई नीचे। 5 हजार लोगों की भीड़ थी। रीटेक पर रीटेक हो रहे थे और चिल्लम चिल्ली हो रही थी।

आगे ममता ने कहा, 25 रीटेक हो गए और राकेश रोशन ने चिल्लाकर कहा पैक-अप। सब अपने अपने कमरे में दौड़ पड़े। मैंने सोच लिया कि पिछले दिन इन लोगों ने मेरे साथ चक्कर किया था, आज मैं इनको अकेला नहीं छोड़ूंगी। सारे टेक्स मेरे ऊपर हो गए। ये दोनों कमरे में दौड़, मैंने अपना सामान स्पॉट बॉय को दिया और मैंने कहा मैं जा रही हूं। क्या बोलती कि मेरे ऊपर ही पूरा गाना हो जाए और ये दोनों ऐसे करके बच जाएं। मैं जैसे ही ऊपर आई, सलमान ने मुझे सामने देखा, मुस्कुराए और फिर मेरे मुंह पर दरवाजा लगा दिया।

बताते चलें कि फिल्म करण अर्जुन 1995 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म थी, जिसे राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल और ममता कुलकर्णी ने अहम किरदार निभाए थे।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content