सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली मीटर की जांच करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाया गया, दर्ज होगी FIR – India TV Hindi

सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क के घर बिजली मीटर की जांच करने गए बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाया गया, दर्ज होगी FIR – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
संभल में तैनात पुलिसकर्मी

संभल: संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। एक ओर जहां बिजली विभाग बिजली चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी में है वहीं अब सांसद के घर बिजली मीटर की जांच करने गए बिजली अधिकारियों धमकाने के मामले में भी एफआईआर दर्ज होगी।

बिजली विभाग की टीम जिया उर रहमान वर्क के घर जो नए मीटर जो लगाए गए हैं उनका लोड चेक करने के लिए पहुंची। बिजली विभाग की टीम सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक करने के लिए पहुंची। बर्क के घर का बिजली बिल जीरो आ रहा था। जबकि जांच में यह पता करने की कोशिश की गई कि उनके घर में कितने किलोवाट बिजली की खपत होती है।

बता दें कि जिया उर रहमान का घर 200 गज में बना हुआ है, लेकिन उनके घर में सिर्फ 4 किलो वॉट का मीटर लगा हुआ था। इसके बाद बिजली विभाग ने उनके घर में लगे मीटर बदला। बिजली विभाग की टीम ने सांसद के घर इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को भी चेक किया कि कितने इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज सांसद के घर में इस्तेमाल हो रहे हैं।

दो दिन पहले बदले थे मीटर

बिजली विभाग की टीम ने दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर पर लगे मीटर बदले थे। मीटर को बदलने के लिए बिजली विभाग के 5 से 6 कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे। पुलिस टीम का नेतृत्व इलाके की एएसपी और सीईओ कर रहे थे। अब बिजली विभाग की टीम नए मीटरों का लोड चेक करने के लिए पहुंची है।

बड़े पैमाने पर हो रही थी बिजली चोरी

बता दें कि संभल में मस्जिद और मदरसे सहित कई घरों में बिजली की चोरी हो रही थी। यहां हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान में तेजी लाई और पिछले 3 महीनों में बिजली चोरी की 1250 एफआईआर दर्ज की है। इसके साथ ही 5 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यहां  मस्जिद और 1 मदरसे से बिजली चोरी पकड़ी गई है। हाल ही में संभल सदर क्षेत्र के नखासा और दीपासराय इलाकों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी। इस दौरान मस्जिद से बिजली चोरी के उपकरण मिले थे।

 

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content