सनातन के आयोजन को भव्यता से करना कोई अपराध है? अगर है तो हमने किया-बोले सीएम योगी – India TV Hindi

[ad_1]
सीएम योगी की दो टूक
उत्तर प्रदेश के बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर बड़ी बात कही और विपक्ष पर करारा प्रहार किया। सीएम योगी बोले – ये लोग महाकुम्भ का विरोध पहले दिन से कर रहे थे। पिछले सत्र में हम चर्चा करवाने को तैयार थे, लेकिन इन्होंने चर्चा में भाग नही लिया, भाग खड़े हुए। सनातन के आयोजन को भव्यता से करना क्या कोई अपराध है,अगर है तो इसको हमारी सरकार कर रही है,आगे भी करेगी…
सपा पर जमकर बरसे योगी
सीएम ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहले बयान दिया कि इतना पैसा औऱ इतना विस्तार देने की क्या जरूरत है? सपा के सोशल मीडिया हैंडल देखें तो वहां की भाषा उनके संस्कारो को प्रदर्शित करता है,यह भाषा किसी सभ्य समाज की नही हो सकती। ये लोग अकबर का किला जानते थे, लेकिन अक्षयवट और सरस्वती कूप नही जानते थे। इनका बयान है जो सरकार स्नान के आंकड़े बता रही है,मरने वालों का आंकड़ा भी बता दें?
इनके सहयोगी लालू प्रसाद यादव को महाकुंभ फालतू दिखाई देता है,इनके एक सहयोगी आकर कहती हैं महाकुंभ मृत्युकुम्भ है।। इनकी एक नेत्री जया बच्चन का बयान शवो को गंगा में बहा दिया गया,इससे पानी प्रदुषित हो गया है। ये बयान सपा के सहयोगी आरजेडी टीएमसी और अन्य लोगो के हैं।
भतीजा गया, चच्चू नहीं जा पाए
सीएम ने तंज कसा कि महाकुंभ में भतीजा तो चला गया, नहा आया लेकिन चच्चू फिर नहीं जा पाए, अरे पाण्डेय जी (माता प्रसाद क़ो) आप लेके जाइये चच्चू क़ो, 2013 मे नहीं गए तो क्या हुआ, 2025 मे जाइये। सनातन धर्म के आयोजन में कोई भूखा नही रहा, महाकुंभ में जो आया वो भूखा नही गया, प्रयागराज काशी अयोध्या ने अतिथि देवो भवः का प्रमाण प्रस्तुत किया, जो लोग इसपर दुष्प्रचार कर रहे हैं, वो जनता देख रही है,जनता जनार्दन तमाम दुष्प्रचार के बाद मान नही रही है।
आप दूसरों को उपदेश दे रहे हैं,खुद चुपके से स्नान करके चले आ रहे हैं,भतीजे तो चले गए,चाचू को छोड़ गए..
[ad_2]
Source link