सड़क किनारे खड़ी वैन में जोरदार धमाका, 50 फीट तक उड़े परखच्चे, सामने आया वीडियो – India TV Hindi

सड़क किनारे खड़ी वैन में जोरदार धमाका, 50 फीट तक उड़े परखच्चे, सामने आया वीडियो – India TV Hindi

[ad_1]

huge explosion in a van parked on the roadside it was blown to pieces up to 50 feet video surfaced

Image Source : INDIA TV
सड़क किनारे खड़ी वैन में जोरदार धमाका

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क किनारे खड़ी एक वैन में जोरदार धमाका देखने को मिला है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। बता दें कि यह घटना भोपाल के ऐशबाग इलाके में घटी है, जहां एक खड़ी सफेद रंग की ओमिनी वैन में आग लग गई। आग लगने के कारण वैन में जोरदार धमाका हो गया। बता दें कि धमाके के दौरान आग की लपटें करीब 30 से 40 फीट ऊपर तक जाती दिखाई दी। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास खड़े लोग घबरा गए और लोग वहां से भाग निकले। 

धमाके में उड़ गए परखच्चे

बता दें कि धमाके की तीव्रता इतनी तेज थी कि वैन के चिथड़े करीब 50 फीट ऊपर तक उड़ गए। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। बता दें कि यह घटना मंगलवार की सुबह करीब 12 बजे का है, जब ऐशबाग इलाके की फातिमा मस्जिद के पास खड़ी एक ओमनी वैन में आग लग गई। वाहन में आग लगने की वजह अबतक सामने नहीं आ सकी है। हालांकि ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर वैन में लगे होने के कारण वैन में आग लगी और धमाका हुआ। इस घटना के बाद आसपास को लोगों में दहशत फैल गई।

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

आग और धमाके के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। बता दें कि घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई और उन्होंने आग पर 15 मिनट में काबू पा लिया। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह किसी कार में अचानक आग लगी हो और कार में धमाके हुए हैं। इससे पहले बीते दिनों ईलेक्ट्रिक व्हीकल वाहनों में आग लगने की खूब घटनाएं देखने को मिली थी। इस दौरान खड़ी व सड़क पर चल रही गाड़ियों में भी आग लगने की खबरें देखने को मिली थीं।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content