‘श्लोका के साथ डेट नाइट या दोस्तों संग गेमिंग नाइट?’ आकाश ने तपाक से दिया ये जवाब – India TV Hindi

[ad_1]
श्लोका मेहता, आकाश अंबानी।
मुकेश अंबानी का परिवार अक्सर ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहता है। महाकुंभ के दौरान मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे थे। अब अंबानी परिवार के बड़े बेटे और रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी का एक जवाब चर्चा में है। आकाश ने हाल ही में मुंबई टेक वीक में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो काफी मजेदार रहा। आकाश का ये जवाब उनकी लेडी लव श्लोका मेहता से जुड़ा है। आकाश ने श्लोका को लेकर क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।
पत्नी श्लोका को लेकर आकाश अंबानी का जवाब
आकाश अंबानी अपने मजाकिया अंदाज के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में हर्ष जैन ने आकाश अंबानी से एक सवाल पूछा, जिसका आकाश ने ऐसा जवाब दिया, जिसके बारे में हर्ष ने शायद ही सोचा होगा। दरअसल, हर्ष ने आकाश अंबानी से पूछा- ‘श्लोका के साथ डेट नाइट या फिर लड़कों के साथ गेमिंग नाइट?’ इस पर आकाश अंबानी ने बहुत ही शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘श्लोका के साथ गेमिंग नाइट।’
बचपन की दोस्ती और शादी
आकाश अंबानी का ये जवाब और हाजिर जवाबी देखकर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे। बता दें, श्लोका मेहता और आकाश अंबानी ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2019 में शादी की थी। श्लोका मेहता हीरा कारोबारी रसेल और मोना मेहता की बेटी हैं दोनों के दो बच्चे वेदा और पृथ्वी हैं। श्लोका और आकाश पावर कपल हैं, दोनों हर मौके पर एक-दूसरे के साथ ही नजर आते हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग काफी स्ट्रॉन्ग है, जो साफ देखने को मिलती है। पृथ्वी और वेदा के पैदा होने के बाद पावर कपल का प्यार और भी बढ़ गया है।
महाकुंभ में पत्नी श्लोका का हाथ थामे दिखे थे आकाश
पिछले दिनों महाकुंभ से भी दोनों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आकाश, श्लोका का हाथ थामे नजर आए थे। संगम में डुबकी लगाते हुए भी आकाश ने श्लोका का हाथ थाम रखा था। श्लोका का हाथ थामे आकाश उन्हें बार-बार अपने पास खींचते रहे। इस दौरान दोनों काफी खुश और उत्साहित दिखे। जब भी ये कपल साथ होता है, इनका प्यारा और सादगी भरा अंदाज लोगों का दिल जीत लेता है और अब आकाश का श्लोका को लेकर दिया जवाब लोगों को पसंद आ रहा है।
[ad_2]
Source link