शूटर बोला- बाबा सिद्दीकी दाऊद से जुड़े थे: जीशान ने कहा- पापा डायरी लिखते थे; इसमें भाजपा नेता, बिल्डर्स और डेवलपर्स के नाम, जांच हो

शूटर बोला- बाबा सिद्दीकी दाऊद से जुड़े थे:  जीशान ने कहा- पापा डायरी लिखते थे; इसमें भाजपा नेता, बिल्डर्स और डेवलपर्स के नाम, जांच हो

[ad_1]

मुंबई1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
12 अक्टूबर 2024 को बाबा को गोली मारी गई थी। - Dainik Bhaskar

12 अक्टूबर 2024 को बाबा को गोली मारी गई थी।

NCP अजित गुट के नेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर केस में पुलिस ने चार्जशीट फाइल कर दी है। इस चार्जशीट में बाबा को गोली मारने वाले मेन शूटर शिवकुमार गौतम ने दावा किया है कि सिद्दीकी के दाऊद इब्राहिम से संबंध और 1993 के मुंबई धमाकों में शामिल होने के कारण अनमोल ने उसे मारने का आदेश दिया था।

उधर, बेटे जीशान ने पुलिस को बयान दिया है कि उनके पिता की डायरी में कई डेवलपर्स, कॉन्ट्रेक्टर्स और भाजपा नेता के नाम लिखे हैं। हत्या के दिन भाजपा नेता मोहित कंबोज ने वॉट्सऐप पर पिता से संपर्क किया था। उसने मुलाकात की बात कही थी। जीशान ने कहा कि हत्याकांड की जांच में बांद्रा स्लम डेवलपमेंट स्कीम से जुड़े विवादों को भी शामिल किया जाए।

12 अक्टूबर को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा ईस्ट इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शिवकुमार उन्हीं में से एक है। लॉरेंस गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

तस्वीर 13 अक्टूबर 2024 की है, जब बाबा सिद्दीकी का जनाजा निकाला गया। सलमान भी पहुंचे थे।

तस्वीर 13 अक्टूबर 2024 की है, जब बाबा सिद्दीकी का जनाजा निकाला गया। सलमान भी पहुंचे थे।

शूटर ने पुलिस को दिया बयान, अनमोल से सीधे बात करता था

  • मैं पुणे में कबाड़ इकट्ठा करता था और सह-आरोपी हरीश कुमार कश्यप को सामान बेचता था। कश्यप की कबाड़ की दुकान थी। उसने रहने का इंतजाम किया था। इसी दौरान उसकी जान-पहचान प्रवीण लोनकर और शुभम लोनकर से हुई।
  • एक दिन शुभम ने बताया कि वे दोनों भाई लॉरेंस गैंग के लिए काम करते हैं। जून 2024 में शुभम ने मुझे और धर्मराज कश्यप को बताया कि अगर हम उसके कहने पर काम करते हैं, तो हमें 15 लाख रुपए मिल सकते हैं।
  • जब मैंने काम के बारे में पूछा, तो शुभम ने बताया कि हमें बाबा सिद्दीकी या उसके बेटे जीशान सिद्दीकी नाम के एक व्यक्ति की हत्या करनी है।
  • एक दिन शुभम ने अपने फोन पर स्नैपचैट के जरिए अनमोल बिश्नोई को वीडियो कॉल किया। बिश्नोई ने हमें बताया कि जिससे हमें मारना है, वह दाऊद इब्राहिम से जुड़ा है और बॉम्बे बम धमाकों में शामिल है।
  • उसने कहा कि अगर पैसे की जरूरत होगी तो शुभम इंतजाम कर देगा। हमें यकीन हो गया कि दोनों लोनकर भाई उसके लिए काम करते हैं। शुभम के कहने पर मैंने अपने मोबाइल पर स्नैपचैट डाउनलोड किया और अनमोल बिश्नोई से सीधे बात करने लगा।

लॉरेंस गैंग ने जिम्मेदारी ली, सलमान का नाम भी लिखा

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के 28 घंटे बाद शुबु लोनकर नाम से सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। इसमें लॉरेंस गैंग और अनमोल को हैश टैग किया गया था। सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी गैंग ने ली थी। धमकी दी गई थी कि सलमान की किसी ने मदद की तो उसे छोड़ेंगे नहीं।

4500 पन्नों की चार्जशीट में 3 आरोपी वांटेड

  • गौतम के अलावा छह और लोगों के इकबालिया बयान 26 आरोपियों के खिलाफ विशेष मकोका अदालत में दायर 4500 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट का हिस्सा हैं। शुभम लोनकर, यासीन अख्तर और अनमोल बिश्नोई को वांटेड आरोपी दिखाया गया है।
  • शूटर गुरमेल सिंह के बयान के मुताबिक सिद्दीकी की हत्या के लिए अगस्त 2024 में देश से बाहर जाने के लिए 50 हजार रुपए देने की पेशकश की गई थी।
  • मामले में एक आरोपी सुजीत सिंह ने दावा किया कि वह 1998 में सोशल मीडिया पर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की एक पोस्ट देखने के बाद उससे इंस्पायर हुआ।

बाबा सिद्दीकी: बांद्रा से पॉलिटिक्स शुरू की; 3 बार विधायक, 1 बार मंत्री रहे

3 बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र में कांग्रेस का बड़ा चेहरा थे। फरवरी 2024 में वे अजित गुट की NCP में शामिल हो गए। बाबा के बेटे जीशान सिद्दीकी भी बांद्रा ईस्ट से कांग्रेस विधायक थे। कभी सुनील दत्त के बेहद करीब रहे बाबा ने 2004 से 2008 तक महाराष्ट्र के खाद्य मंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली थी।

रमजान में उनकी इफ्तार पार्टीज मशहूर हुआ करती थीं। इनमें बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पहुंचते थे। बाबा सिद्दीकी रियल एस्टेट बिजनेस से भी जुड़े थे। उनके पास मुंबई के दो स्लम के डेवलपमेंट का कॉन्ट्रैक्ट था। उनके बेटे जीशान के नाम पर भी कुछ रियल एस्टेट कंपनी, रेस्टोरेंट और प्रॉपर्टीज हैं।

————————————————————-

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

मजदूर का हॉटस्पॉट इस्तेमाल हुआ, आरोपी आकाशदीप ने इससे मास्टरमाइंड अनमोल से बातचीत की

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP (अजित) नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में मुंबई क्राइम ब्रांच ने नवंबर 2024 में पंजाब के फाजिल्का से आकाशदीप गिल को अरेस्ट किया। आकाशदीप ने मास्टरमाइंड अनमोल बिश्नोई और अन्य साजिशकर्ताओं से बात करने के लिए एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया था। हमलावारों को हथियार और अन्य सुविधाएं आकाशदीप ने ही मुहैया करवाई थीं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content