शुभमन बोले- पुल मेरा फेवरेट शॉट: हर्षित ने कहा- भारत के लिए खेलना सपना था; अक्षर- पता था मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा

शुभमन बोले- पुल मेरा फेवरेट शॉट:  हर्षित ने कहा- भारत के लिए खेलना सपना था; अक्षर- पता था मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा

[ad_1]

नागपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लिश टीम 248 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल और अक्षर पटेल की साझेदारी के चलते भारत ने 251 रन बनाकर मैच जीत लिया।

गुरुवार को मैच के बाद डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने कहा, मैंने वनडे क्रिकेट के लिए बहुत मेहनत की है। प्लेयर ऑफ द मैच गिल बोले, मैंने जो पुल शॉट मारा, वह मेरा फेवरेट था। अक्षर ने कहा, मुझे पता था कि मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करूंगा।

पढ़िए मैच के बाद प्लेयर्स ने क्या कहा…

भारत के लिए खेलना सपना था- हर्षित डेब्यू पर 3 विकेट लेने वाले हर्षित ने कहा, भारत के लिए खेलना सपना था। मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया और कड़ी मेहनत की। शुरुआत में मैंने सही लेंथ पर गेंद नहीं फेंकी, लेकिन जैसे ही मैंने उसे सही किया तो मुझे इसका रिवॉर्ड मिला।

फिल सॉल्ट और बेन डकेट जगह बनाकर खेलना चाह रहे थे, यही कारण था कि मैं स्टंप्स पर गेंदबाजी करता रहा। इस पिच में तेज और धीमे बॉल दोनों कारगार साबित हो रही थी। मैंने बल्लेबाज देखकर बॉल पर एक्सपेरिमेंट किया।

मैंने पॉजिटिव क्रिकेट खेली- गिल 87 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे शुभमन ने कहा, मैं पिच पर पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहा था। इस पिच पर नई गेंद स्विंग भी हो रही थी, स्पिनर्स को टर्न भी मिल रहा था। मुझे लगता है कि जब मैं 70 रन के आसपास बल्लेबाजी कर रहा था तो मैंने जो पुल शॉट मारा, वह मेरा फेवरेट था। मैंने और अक्षर ने स्क्वेयर ऑफ द विकेट रन बनाने की कोशिश की। बतौर उपकप्तान रोहित भाई ने मुझे बोला कि गेम में जो भी चल रहा है, उस बारे मैं उन्हें इनपुट देता रहूं।

मुझे पहले से पता था कि मिडिल ऑर्डर में बैटिंग मिलेगी- अक्षर अक्षर ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 52 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, मुझे पहले से पता था कि अगर विकेट गिरे तो टीम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन की तरफ जाएगी। इस वजह से मुझे प्रमोशन मिल सकता है। इसके लिए मैं पहले से तैयार था।

हमने पावरप्ले में स्पिन गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन उस समय बॉल बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी। पिच में स्पिन गेंदबाजों के लिए टर्न था। आदिल रशीद ने शानदार बॉलिंग की, उन्होंने अपनी स्पीड में बदलाव किया और उन्हें टर्न मिला। अगर हमने भी ऐसा किया होता तो हमें और अधिक टर्न मिल सकता था।

टीम की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं- रोहित भारतीय कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, टीम की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं। हम सभी जानते थे कि हम लंबे समय के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। मैंने जैसे सोचा था, टीम ने उसी मुताबिक खेला। इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की, वह शानदार था। जडेजा ने पिच को समझकर बॉलिंग की।

टारगेट का पीछा करते समय हम मिडिल ऑर्डर में एक लेफ्टी बल्लेबाज चाहते थे। हम जानते हैं कि अक्षर शानदार बल्लेबाज हैं, उन्होंने कई बार इसे साबित भी किया है। गिल और अक्षर ने शानदार बल्लेबाजी की।

मैच नहीं जीत पाने से निराश हू- जोस बटलर पहले वनडे में हार पर जोस बटलर ने कहा, मैच नहीं जीत पाने से निराश हूं। पावरप्ले में शानदार शुरुआत की, लेकिन हमने लगातार विकेट गंवाए। दूसरी पारी में जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों को टर्न मिल रहा था, उसे देखते हुए लगा कि 40-50 रन और बनाते तो उन पर प्रेशर ज्यादा होता। हमने शुरुआती ओवर में विकेट लिए, लेकिन श्रेयस अय्यर ने आकर काउंटर अटैक किया।

_____________________________

मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

भारत ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे:इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा-हर्षित को 3-3 विकेट, शुभमन ने 87 रन बनाए; अक्षर-श्रेयस की फिफ्टी

भारत ने इंग्लैंड को पहले वनडे में 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर के VCA स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 47.5 ओवर में 248 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 19 रन पर 2 विकेट गंवाए, मिडिल ऑर्डर में 3 फिफ्टी के सहारे टीम ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पूरी खबर…

जायसवाल ने पीछे की ओर भागकर कैच पकड़ा:श्रेयस ने आर्चर की लगातार बॉल पर सिक्स लगाए, सॉल्ट कन्फ्यूजन में रन आउट; मोमेंट्स

भारत ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। नागपुर में टीम को 249 रन का टारगेट मिला। डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने 3 विकेट लिए। शुभमन गिल के 87 रन के दम पर भारत ने 12 ओवर रहते जीत अपने नाम कर ली।​​​​​​​​​​​​​​ पूरी खबर…

श्रेयस पहला वनडे नहीं खेलने वाले थे:कोहली इंजर्ड हुए तो मौका मिला; अय्यर ने 30 बॉल पर मैच विनिंग फिफ्टी लगाई

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर वनडे में मैच विनिंग फिफ्टी लगाने वाले श्रेयस अय्यर मैच ही नहीं खेलने वाले थे। मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के साथ इंटरव्यू में श्रेयस ने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘जैसे ही मुझे रात में पता चला कि मैं खेलने वाला हूं, मैं तुरंत सोने चले गया।​​​​​​​ पूरी खबर…

जडेजा के 600 इंटरनेशनल विकेट पूरे:रूट को 12वीं बार आउट किया, हर्षित ने तीनों फॉर्मेट के डेब्यू में 3-3 विकेट लिए; रिकॉर्ड्स​​​​​​​

नागपुर वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। जडेजा के 3 विकेट से इंग्लिश टीम 47.4 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।​​​​​​​ ​​​​​​​पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content