वॉट्सऐप में अब सेल्फी स्टिकर्स बना सकेंगे यूजर: फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए फिल्टर का ऑप्शन भी मिलेगा, कंपनी ने अपडेट रोलआउट किया

वॉट्सऐप में अब सेल्फी स्टिकर्स बना सकेंगे यूजर:  फोटो-वीडियो शेयरिंग के लिए फिल्टर का ऑप्शन भी मिलेगा, कंपनी ने अपडेट रोलआउट किया


नई दिल्ली32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप के यूजर्स अब सेल्फी स्टिकर्स बना सकेंगे। स्टिकर पैक दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके साथ फोटो और वीडियो शेयर करने के लिए नए फिल्टर का ऑप्शन भी उपलब्ध हो गया है। मेटा ने वॉट्सऐप में एक नया अपडेट रोलआउट किया है, जिसके जरिए इन फीचर्स को एड किया गया है।

वॉट्सऐप ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा – हम हमेशा वॉट्सऐप को ज्यादा मजेदार और इस्तेमाल में आसान बनाने के लिए काम कर रहे हैं, इसलिए हम आपके एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर और डिजाइन अपडेट के साथ नए साल की शुरुआत करने के लिए एक्साइटेड हैं।

वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में इस तस्वीर को शेयर किया है।

वॉट्सऐप ने ब्लॉग पोस्ट में इस तस्वीर को शेयर किया है।

कैमरा इफेक्ट्स : वॉट्सऐप पर किसी के साथ फोटो या वीडियो शेयर करते समय 30 से ज्यादा फिल्टर, बैकग्राउंड और विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल करने का ऑप्शन मिलता है।

सेल्फी स्टिकर : वॉट्सऐप यूजर अपनी सेल्फी को स्टिकर में बदल सकते हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

स्टिकर बनाने के बटन पर टैप करने पर आपको सेल्फी लेने का ऑप्शन आएगा, जिसे एक यूनिक स्टिकर में बदल सकते हैं। यह फीचर अभी एंड्रॉयड डिवाइस के यूजर्स के लिए उपलब्ध है, और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी अपडेट आएगा।

शेयर स्टिकर पैक : अगर कोई स्टिकर पैक आपके किसी फ्रैंड को पसंद आता है तो आप उसे सीधे चैट में शेयर कर सकते हैं। यह फीचर स्टिकर शेयरिंग के एक्सपीरियंस को आसान बनाता है।

क्विकर रिएक्शंस : वॉट्सऐप ने चैटिंग को फास्ट और कनविनिएंट बनाने के लिए डबल टैप रिएक्शंस का फीचर पेश किया है। यूजर्स किसी मैसेज पर डबल-टैप करके इमोजी के जरिए रियेक्ट कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content