‘वेलकम टु द जंगल’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म’: 34 एक्टर्स की मौजूदगी; डायरेक्टर बोले- सारे नाम चर्चित, पहचान की जरूरत नहीं

‘वेलकम टु द जंगल’ अब तक की सबसे बड़ी फिल्म’:  34 एक्टर्स की मौजूदगी; डायरेक्टर बोले- सारे नाम चर्चित, पहचान की जरूरत नहीं


51 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक

अहमद खान, एक ऐसे शख्स जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। इनकी पहचान मूल रूप से डांस कोरियोग्राफर की थी, लेकिन आगे चलकर इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में डायरेक्ट कीं। अहमद खान इस साल यानी 2025 में मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टु द जंगल से वापसी कर रहे हैं।

फिल्म में सितारों की फेहरिस्त है। फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और रवीना टंडन सहित कई स्टार्स नजर आएंगे। यह फिल्म वेलकम सीरीज की पिछली दोनों फिल्मों से बिल्कुल अलग होगी।

अहमद खान इसी साल एक और फिल्म ‘बाप’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को उन्होंने जी स्टूडियोज के साथ मिलकर बनाया है। इस फिल्म में संजय दत्त, सनी देओल, जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती नजर आएंगे।

अहमद खान ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने प्रोफेशनल और पर्सनल मसलों पर खुलकर बोला।

सवाल- लोग आपकी फिल्म वेलकम टु द जंगल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, पहले तो इसके बारे में बताइए? जवाब- यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है। मेरी छोड़िए, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म कह सकते हैं। फिल्म में 34 एक्टर्स कास्ट किए गए हैं। प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने मुझसे कहा कि अहमद, तुम इस फिल्म में उन्हीं एक्टर्स को लेना, जिन्हें लोग नाम से जानते हों। एक भी ऐसा एक्टर नहीं होना चाहिए जिसके बारे में लोगों को बताना पड़े।

फिल्म की कास्टिंग के दौरान सबसे खास बात यह रही है कि किसी एक्टर ने यह नहीं कहा कि मैं फिल्म में काम नहीं करूंगा, क्योंकि इसमें कई सारे कलाकार काम कर रहे हैं। स्क्रीन टाइम को लेकर किसी के मन में कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी।

अहमद खान ने रंगीला और किक जैसी फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी सिखाई है।

अहमद खान ने रंगीला और किक जैसी फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी सिखाई है।

सवाल- यह फिल्म वेलकम के पिछले दोनों पार्ट से कितनी अलग होगी? जवाब– यह फिल्म वेलकम (2007 ) और वेलकम बैक (2015) से पूरी तरह अलग होगी। फिरोज भाई का सीधा कहना था कि इस बार कुछ अलग और नया लेकर आना है।

पिछली दोनों फिल्मों का पोस्टर देखिए, उसमें स्टारकास्ट ब्लैक सूट में नजर आई थी। इस बार पोस्टर देखिए। सारे एक्टर्स आर्मी ड्रेस में नजर आएंगे। इस बार हमने फिल्म का थीम आर्मी बेस्ड रखा है। अगर इसके नाम से वेलकम हटा दें, तो लगेगा ही नहीं कि यह उसी फ्रेंचाइजी की फिल्म है।

सवाल- इतने सारे दिग्गजों को एक फ्रेम में लाने में दिक्कतें नहीं हुईं? जवाब– चुनौतियां तो बहुत थीं, लेकिन सब कुछ आसानी से हो गया। वजह यह थी कि सारे एक्टर्स अपने काम को एन्जॉय कर रहे थे। सब अपने आप को ऐसा दिखा रहे थे कि जैसे वे नए नवेले कलाकार हैं। ऐसा फील हो रहा था कि मैं स्टूडेंट्स को टीच कर रहा हूं। ऐसा वे जानबूझकर कर रहे थे कि ताकि एक डायरेक्टर के तौर पर मुझे परेशानी न हो।

अभी फिल्म का 25 फीसदी शूट होना बाकी है। हम लोग जल्द ही दुबई जाने वाले हैं। साल के अंत तक फिल्म रिलीज होने की संभावना है।

फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

फिल्म के इस साल के अंत तक रिलीज होने की संभावना है।

सवाल- आपकी एक और फिल्म ‘बाप’ की भी चर्चा है, उसके बारे में भी बताइए? जवाब- इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त की चौकड़ी देखने को मिलेगी। इस फिल्म का आइडिया मैंने दिया है। जी स्टूडियोज ने फंडिंग की है जबकि विवेक चौहान इसे डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में हाई एक्शन देखने को मिलेगा।

यह एक ऐसी फिल्म है, जिसे कोई दूसरा बनाते वक्त हजार बार सोचता। चारों दिग्गजों को एक साथ लाना अपने आप में चैलेंज था। हालांकि, मेरे एक फोन कॉल पर चारों राजी हो गए, यह उनका बडप्पन ही कहिए। इस साल के अंत तक इसे भी रिलीज करने की प्लानिंग है।

फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त साथ नजर आएंगे।

फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त साथ नजर आएंगे।

सवाल- आपकी लास्ट थिएट्रिकल रिलीज फिल्म हीरोपंती-2 उतनी सफल नहीं रही, आगे के लिए कोई नर्वसनेस है? जवाब– 2022 का साल बॉलीवुड के लिए कुछ खास नहीं रहा। आमिर खान जैसे सितारे की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी नहीं चली। दरअसल, कोविड के बाद फिल्में जल्दी-जल्दी बननी और रिलीज होनी शुरू हो गई थीं, क्योंकि उसके पहले तक सारा मामला ठप पड़ा हुआ था। इस कड़ी में बहुतों का नुकसान हुआ, मैं भी उसमें थोड़ा बहुत बह गया।

सवाल- शायद कोविड की वजह से ही आपकी फिल्म बागी-3 को भी नुकसान हो गया था? जवाब- बागी-2 इतनी बड़ी हिट हुई कि हमने तुरंत बागी-3 पर काम करना शुरू कर दिया था। इस फिल्म को हमने लार्जर दैन लाइफ बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हॉलीवुड लेवल का एक्शन डाला। विदेशों से टैंक मंगवाए। कई हेलिकॉप्टर उड़ा दिए। टाइगर श्रॉफ ने अपने लुक और फिजिक पर इतना काम किया।

हम लोगों को पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म कम से कम 300 करोड़ का बिजनेस करेगी। हालांकि, फिल्म रिलीज होने के कुछ ही दिन पहले देश में कोविड ने पैर पसार लिया। अभी हमारी फिल्म 5-6 दिन चली होगी कि सारे थिएटर्स बंद होने शुरू हो गए। दो हफ्ते बाद लॉकडाउन लग गया। हम लोगों ने सोचा था कि फिल्म आराम से 30 करोड़ की ओपनिंग लेगी।

इसने पहले दिन 17 करोड़ कमाए, जो खराब नंबर्स नहीं थे। इतनी रिस्ट्रिक्शन के बावजूद फिल्म ने लगभग 100 करोड़ का बिजनेस किया और अजय देवगन की फिल्म तान्हा जी के बाद उस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने मुझसे कहा कि अगर कोविड नहीं आता तो हमारी फिल्म आराम से 300 करोड़ कमा लेती।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content