विमेंस ऐशेज- ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे: कप्तान एलिसा हीली ने फिफ्टी लगाई, एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच

विमेंस ऐशेज- ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से जीता पहला वनडे:  कप्तान एलिसा हीली ने फिफ्टी लगाई, एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द मैच


सिडनी4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 50 ओवर में 204 रन ही बनाने दिए।

विमेंस ऐशेज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड विमेंस 204 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने 6 विकेट खोकर 39वें ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया।

पहले वनडे में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा वनडे 14 जनवरी को मेलबर्न में भारतीय समयानुसार सुबह 4.35 बजे से खेला जाएगा।

इंग्लैंड की खराब शुरुआत नॉर्थ सिडनी में रविवार को इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। माइया बाउचर 9 और टैमी ब्यूमोंट 13 रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान हीथर नाइट ने 39, नैट सिवर ब्रंट ने 19 और डैनी व्याट हॉज ने 38 रन बनाकर स्कोर 100 के करीब पहुंचाया। एमी जोन्स 31 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद टीम बिखर गईं।

इंग्लैंड टीम का स्कोर 146/4 से 204/10 हो गया। सोफी एक्लेस्टन ने आखिर में 16 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से एश्ले गार्डनर ने 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड और एलाना किंग को मिले। 1 सफलता डार्सी ब्राउन के हाथ आई।

कप्तान हीथर नाइट ने इंग्लैंड से सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।

कप्तान हीथर नाइट ने इंग्लैंड से सबसे ज्यादा 39 रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट जल्दी गंवाए 205 रन के टारगेट के सामने ऑस्ट्रेलिया से फीब लिचफील्ड 4 और एलिस पेरी 14 ही रन बनाकर आउट हो गईं। कप्तान एलिसा हीली ने फिर बेथ मूनी के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। मूनी 28 रन बनाकर आउट हुईं, उनके बाद सदरलैंड भी 10 ही रन बना सकीं।

हीली 70 रन बनाकर आउट हुईं। उनके बाद ताहलिया मैक्ग्रा भी 2 ही रन बना सकीं। एश्ले गार्डनर एक एंड पर टिकी हुई थीं, उन्होंने आखिर में एलाना किंग के साथ 38.5 ओवर में टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। गार्डनर ने 42 और एलाना ने 11 रन बनाए। इंग्लैंड से एक्लेस्टन और लौरेन फिलर ने 2-2 विकेट लिए, 1-1 सफलता लौरेन बेल और चार्ली डीन को मिली।

एश्ले गार्डनर को 3 विकेट लेने और 42 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

एश्ले गार्डनर को 3 विकेट लेने और 42 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content