विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान ने समोआ को 52 रन से हराया; मलेशिया के खिलाफ नेपाल 7 विकेट से जीती

[ad_1]
मलेशिया2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नेपाल की कप्तान पूजा महतो को मलेशिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को हुए दो मैचों में पाकिस्तान और नेपाल को जीत मिली। पाकिस्तान ने पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही समोआ विमेंस टीम को 52 रन से हराया। वहीं नेपाल ने मलेशिया को 7 विकेट से हरा दिया।
महम अनीस के 28 और फातिमा खान के 25 रन की मदद से पाकिस्तान ने 136/8 का स्कोर बनाया। जवाब में समोआ टीम 18.5 ओवर में 84 रन पर सिमट गई। हनिया अहमर ने 4 विकेट लिए।
जोहोर में खेले गए एक अन्य मैच में नेपाल ने मलेशियाई टीम को 45 रन पर समेट दिया। बाद में टीम ने 11 ओवर में 3 विकेट खोकर 47 रन बनाकर मैच जीत लिया। नेपाली कप्तान पूजा महतो प्लेयर ऑफ द मैच रही।
PAKW Vs SAMW: अहमर के सामने नहीं टिक पाई समोआ की बैटिंग पाकिस्तान महिला U19 ने शुरुआती 2 विकेट 36 रन पर गंवा दिए। कप्तान और विकेटकीपर कोमल खान ने 20 गेंदों में 11 रन बनाए, लेकिन शुरुआती झटकों के बावजूद मिडिल ऑर्डर ने पारी को संभाला।
महम अनीस (28 रन) और फातिमा खान (25 रन) ने अहम योगदान दिया। वहीं, कुरतुलऐन अहसन ने अंत में 13 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर टीम का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन तक पहुंचाया।

महम अनीश पाक टीम की टॉप स्कोरर रही।
गेंदबाजी में समोआ की ओर से नोरा सलीमा ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। कटरीना सामू ने भी 2 विकेट चटकाए। 137 रनों का पीछा करने उतरी समोआ महिला U19 टीम की शुरुआत खराब रही। नॉरा सलीमा (5 रन) और टीम की कप्तान अवेटिया मापू (0 रन) जल्द ही पवेलियन लौट गईं।
एंजेल सूटागा (11 रन) और स्टेला सागालाला (15 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 18.5 ओवर में मात्र 84 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से हनिया अहमर ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। फातिमा खान और क़ुरतुलऐन अहसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

हानिया अहमर ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
NEPW Vs MASW: कप्तान पूजा का दोहरा प्रदर्शन नेपाली कप्तान पूजा महतो ने टीम के लिए 4 विकेट लिए और 25 रन भी बनाए। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतर मलेशिया विमेंस की टीम की एकमात्र बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सकी। नूरिमन हिदाय ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। नेपाल से रचना चौधरी ने 3 ओवर में 1 मेडन और 5 रन देकर 3 विकेट लिए।

रचना चौधरी ने मात्र 5 रन देकर 3 मलेशिया बैटर्स को आउट किया।
पूजा ने 3.5 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए और पूरी टीम को 16.5 ओवर में 45 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में नेपाली टीम की भी शुरुआत खराब रही। टीम ने 10 रन पर अपने दोनों ओपनर्स को खो दिया। लेकिन पूजा ने 23 रन की पारी खेलकर 11 ओवर में टीम को जीत दिला दी।

कप्तान पूजा महतो ने नेपाली पारी संभालकर टीम को जीत दिलाई।
[ad_2]
Source link