विजय हजारे ट्रॉफी- पृथ्वी शॉ मुंबई टीम से बाहर: इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए निराशा जताई, लिखा- मैं जरूर वापसी करूंगा

विजय हजारे ट्रॉफी- पृथ्वी शॉ मुंबई टीम से बाहर:  इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए निराशा जताई, लिखा- मैं जरूर वापसी करूंगा

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पृथ्वी शॉ IPL मेगा ऑक्शन 2024 में भी अनसोल्ड रहे। - Dainik Bhaskar

पृथ्वी शॉ IPL मेगा ऑक्शन 2024 में भी अनसोल्ड रहे।

पृथ्वी शॉ को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में नहीं चुना गया है। मंगलवार को टीम का ऐलान हुआ। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम 21 दिसंबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलती नजर आएगी। शॉ को खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर किया गया है।

टीम से बाहर होने के बाद उन्होंने निराशा जताई। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- भगवान मुझे बताओ, मुझे और क्या देखना है? 65 पारियां, 55.7 की औसत और 126 के स्ट्राइक रेट से 3399 रन (लिस्ट-ए में) के बावजूद मैं काफी अच्छा नहीं हूं। लेकिन मैं आप पर अपना भरोसा बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अब भी मुझ पर भरोसा करेंगे क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा। ओम साईं राम।

IPL मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शॉ के लिए मौजूदा सीजन काफी खराब रहा। फिटनेस और अनुशासनात्मक कारणों से उन्हें रणजी ट्रॉफी लीग स्टेज के बीच से ही बाहर कर दिया गया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी हुई थी। इसमें वे कुछ खास नहीं कर पाए थे। IPL मेगा ऑक्शन 2024 में भी वे अनसोल्ड रहे।

भारत के लिए 2021 में आखिरी मैच खेला पृथ्वी शॉ ने 2018 में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताया था। इसी साल अक्टूबर में उन्हें टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने 2020 में वनडे और 2021 में टी-20 डेब्यू भी कर लिया। टेस्ट में 1 शतक और 2 फिफ्टी बनाने के बाद वह कुछ खास नहीं कर सके, जिस कारण उन्हें 2021 के बाद से टीम इंडिया से खेलने का मौका भी नहीं मिल सका।

सूर्यकुमार यादव टीम में शामिल विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शुरुआती तीन मैचों के लिए टीम चुनी गई है। अनुभवी स्पिनर शम्स मुलानी को भी टीम में जगह नहीं मिली है। विजय हजारे टूर्नामेंट के पिछले सीजन में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि, रहाणे भी स्क्वॉड से बाहर हैं। भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी टीम में जगह मिली है। मुंबई अपने अभियान की शुरुआत 21 दिसंबर को अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ करेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई का स्क्वॉड श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान , हर्ष तन्ना और विनायक भोर।

——————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढे़ं…

गाबा टेस्ट- पांचवें दिन भी बारिश के कारण मैच ड्रॉ

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रन का टारगेट दिया है। कप्तान पैट कमिंस ने 89/7 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी घोषित की। द गाबा स्टेडियम में बुधवार को मैच के आखिरी दिन भारत पहली पारी में 260 रन पर ऑलआउट हो गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस तरह कंगारुओं को पहली पारी में 185 रन की बढ़त मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content