‘लालू यादव को भी भविष्य में मिलेगा भारत रत्न’, तेजस्वी के बयान पर भड़की बीजेपी – India TV Hindi

‘लालू यादव को भी भविष्य में मिलेगा भारत रत्न’, तेजस्वी के बयान पर भड़की बीजेपी  – India TV Hindi

[ad_1]

आरजेडी लालू यादव

Image Source : FILE-ANI
आरजेडी लालू यादव

पटनाः आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने राजनीतिक विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आरक्षण लागू करने पर कर्पूरी ठाकुर की आलोचना करने वाले उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किए। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो लोग लालू प्रसाद यादव की आलोचना कर रहे हैं। वे ही भविष्य में उन्हें सम्मानित करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि जो लोग आज लालू जी को गाली दे रहे हैं, भविष्य में वही लोग उन्हें भी भारत रत्न देंगे।”

जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला

तेजस्वी यादव के इस बयान बाद बीजेपी और जेडीयू ने आरजेडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव के बयान से हैरानी होती है।  एक सजायाफ्ता को भारत रत्न मिलेगा इसकी उम्मीद भी हास्यास्पद है। क्या कभी किसी कुख्यात घोटाले के आरोपी को भारत रत्न मिला है। 

तेजस्वी यादव पर बीजेपी भी भड़की

तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग पर बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी नेता कृष्णानंद पासवान ने कहा कि तेजस्वी अगर परिपक्व नेता होते तो यह बात नहीं कहते, उन्हें शर्म नहीं आती। लालू प्रसाद यादव दुनिया के सबसे बड़े घोटालेबाज व्यक्ति हैं। बिहार का खजाना लूट लिया गया था। बिहार में अपहरण का उद्योग चलता था। ऐसे घोटालेबाज व्यक्ति के लिए भारत रत्न की उपाधि मांगना राजनीति में धिक्कार है। 

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है दिन में सपना देखने और उल्टा-पुल्टा बोलने की। भारत रत्न मिलने की एक अलग गरिमा होती है, क्या एक सजायाफ्ता आदमी को भारत रत्न मिल सकता है..?

आरजेडी सांसद मनोज झा का सामने आया बयान 

आरजेडी सांसद मनोज झा ने तेजस्वी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साल 1977 से 78 के बीच में आरक्षण को बढ़ाने का किसने काम किया.. कर्पूरी ठाकुर को अपशब्द कहने वाले, गद्दी छोड़ कहने वाले कौन थे, बीजेपी वाले थे…बाबा साहेब अंबेडकर का अमित शाह ने अनादर से नाम लिया, कर्पूरी जी के बाद लालू जी नहीं होते तो क्या होता.1980 मैं बीजेपी का जो स्वरूप था क्या वह आज उसी तरह का है।  



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content