लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर की हालत, सांस लेने में होने लगी तकलीफ – India TV Hindi

लाइव कॉन्सर्ट में बिगड़ी सिंगर की हालत, सांस लेने में होने लगी तकलीफ – India TV Hindi

[ad_1]

Monali Thakur

Image Source : INSTAGRAM
मोनाली ठाकुर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

सिंगर मोनाली ठाकुर को लेकर एक हैरान करने वाली खबर आई है। सिंगर को दिनहाटा (कूच बिहार) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ‘जरा जरा टच मी’, ‘ख्वाब देखे झूठे मूठे’, ‘कुबूल कर ले’ जैसे कई हिट गाने गा चुकीं बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर की तबीयत अचानक से तब बिगड़ गई जब वह एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान सिंगर को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया। सिंगर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्मेंस के दौरान बिगड़ी मोनाली की तबीयत  

मोनाली ठाकुर पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं। इसी दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। सिंगर परफॉर्मेंस के बीच ही गाना गाते-गाते रुक गईं। उन्होंने फैंस को जानकारी दी कि वो ठीक महसूस नहीं कर रही हैं। इसके बाद वह अपने फैंस से माफी मांगती हैं।

मोनाली ने ऑडियंस से मांगी माफी

वायरल हो रहे वीडियो में मोनाली ऑडियंस से माफी मांगते हुए कहती हैं कि वह बीमार फील कर रही हैं और अपनी परफॉर्मेंस को आगे जारी नहीं रख सकतीं। मोनाली कहती हैं, ‘मैं आप सभी से माफी मांगती हूं। मैं आज बहुत बीमार महसूस कर रही हूं। शो रद्द होने की कगार पर है।’

कूच बिहार के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती  

इसके बाद मोनाली की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि आखिर सिंगर को हुआ क्या है।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content