रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, जानिए 267 ODI मैचों के बाद किसके आंकड़े शानदार – India TV Hindi

रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली, जानिए 267 ODI मैचों के बाद किसके आंकड़े शानदार – India TV Hindi

[ad_1]

  • Rohit Sharma vs Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे में आंकड़े शानदार हैं। विराट कोहली 300 वनडे खेलने की दहलीज पर हैं जबकि रोहित शर्मा 267 वनडे अब तक खेल चुके हैं।

    Image Source : Getty

    Rohit Sharma vs Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे में आंकड़े शानदार हैं। विराट कोहली 300 वनडे खेलने की दहलीज पर हैं जबकि रोहित शर्मा 267 वनडे अब तक खेल चुके हैं।

  • रोहित शर्मा ने जहां वनडे क्रिकेट में अब तक 267 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली ने 296 वनडे मैच खेले हैं। हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली का 267 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    Image Source : Getty

    रोहित शर्मा ने जहां वनडे क्रिकेट में अब तक 267 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली ने 296 वनडे मैच खेले हैं। हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली का 267 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

  • रोहित शर्मा ने जहां वनडे क्रिकेट में अब तक 267 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली ने 296 वनडे मैच खेले हैं। हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली का 267 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

    Image Source : Getty

    रोहित शर्मा ने जहां वनडे क्रिकेट में अब तक 267 मैच खेले हैं तो वहीं विराट कोहली ने 296 वनडे मैच खेले हैं। हम आपको रोहित शर्मा और विराट कोहली का 267 वनडे मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था, उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

  • रोहित 267 वनडे में 32 शतक और 57 अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। रोहित शर्मा का वनडे में बेस्ट स्कोर 264 रन है।

    Image Source : Getty

    रोहित 267 वनडे में 32 शतक और 57 अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। रोहित शर्मा का वनडे में बेस्ट स्कोर 264 रन है।

  • विराट कोहली ने 267 वनडे मैचों में 45 शतक और 64 अर्धशतक जड़े थे। हालांकि कोहली अपने वनडे करियर में अभी तक दोहरा शतक लगाने का कारनामा नहीं कर सके हैं। कोहली का वनडे में बेस्ट स्कोर 183 रन है।

    Image Source : Getty

    विराट कोहली ने 267 वनडे मैचों में 45 शतक और 64 अर्धशतक जड़े थे। हालांकि कोहली अपने वनडे करियर में अभी तक दोहरा शतक लगाने का कारनामा नहीं कर सके हैं। कोहली का वनडे में बेस्ट स्कोर 183 रन है।

  • रोहित शर्मा ने 267 वनडे मैचों में 338 छक्के लगाए हैं जबकि 1024 चौके जड़े हैं। वहीं, विराट कोहली ने 267 वनडे मैचों में 128 छक्के और 1185 चौके लगाए थे।

    Image Source : Getty

    रोहित शर्मा ने 267 वनडे मैचों में 338 छक्के लगाए हैं जबकि 1024 चौके जड़े हैं। वहीं, विराट कोहली ने 267 वनडे मैचों में 128 छक्के और 1185 चौके लगाए थे।



  • [ad_2]

    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Skip to content