रोहित-अगरकर की बातें वायरल, पीसी से पहले माइक ऑन था: कप्तान बोले- फैमली नियम पर चर्चा करनी पड़ेगी, सब मुझे फोन कर रहे

[ad_1]
मुंबई28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के ऐलान से पहले चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और रोहित शर्मा की गलती से आपसी बातचीत सामने आ गई। दोनों BCCI के उस फैसले पर बात कर रहे थे, जिसमें बोर्ड ने विदेशी दौरे पर प्लेयर की फैमली ले जाने पर नियम कड़े कर दिए हैं।
रोहित आगरकर से कह रहे थे…

परिवार का नियम चर्चा करने के लिए अब मेरे को सचिव के साथ वापस बैठना पड़ेगा। सभी खिलाड़ी मेरे को फोन कर रहे हैं।
दरअसल, यह सब शनिवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने के पहले हुआ। दोनों को पता नहीं था कि माइक ऑन है। वे सहज ही बोर्ड की फैमिली पॉलिसी पर आपस में बात करने लगे। पीसी के दौरान जब पत्रकारों ने रोहित से इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया। क्या यह बोर्ड के आधिकारिक हैंडल से आया है? इसे आधिकारिक तौर पर आने दें। तब बात करेंगे।’
BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान करने के लिए बुलाई थी। इसमें 15 मेंबर्स की टीम का ऐलान किया गया।
रोहित ने कहा- रणजी खेलने के लिए तैयार

रोहित 4 दिन पहले 14 जनवरी को मुंबई रणजी टीम के साथ प्रैक्टिस करते दिखे थे।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खुद के रणजी ट्रॉफी खेलने की पुष्टि की। रोहित ने घरेलू मैचों में स्टार खिलाड़ियों की भागीदारी पर कहा कि इंटरनेशनल कैलेंडर के व्यस्त कार्यक्रम से खिलाड़ियों के लिए समय निकालना मुश्किल है। कोई भी खिलाड़ी टॉप डोमेस्टिक टूर्नामेंट को हल्के में नहीं लेता है।
रोहित की पीसी की 3 बड़ी बातें…
- खुद के रणजी ट्रॉफी खेलने पर… रोहित ने खुद की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘पिछले 6-7 साल से अगर आप हमारे कैलेंडर को देखें, तो ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम 45 दिनों तक घर बैठे रहे हो। ऐसा तभी होता है, जब IPL के तुरंत बाद कोई इंटरनेशनल मैच नहीं होता है।’
- बुमराह की फिटनेस पर… अभी हम बुमराह के बारे में निश्चित नहीं हैं, इसलिए हमने अर्शदीप सिंह को चुना, ताकि वे जरूरत पड़ने पर वे उनकी भूमिका निभा सकें।
- सिराज के ड्रॉप होने पर… मोहम्मद सिराज उतने प्रभावी नहीं हैं। गेंद पुरानी होने पर उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और अजित अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया। (फाइल फोटो।)
अजित अगरकर की 4 बातें…
1. चैंपियंस ट्रॉफी तक बुमराह के फिट होने की उम्मीद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कहा, ‘हम जसप्रीत बुमराह की फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। फरवरी की शुरुआत में BCCI की मेडिकल टीम से उनकी स्थिति के बारे में पता चलेगा।’
हर्षित राणा को इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए बुमराह के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।’ अगरकर ने कहा कि उम्मीद है कि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे।
2. टीम में फिटनेस की समस्या, इसलिए गिल वाइस कैप्टन अगरकर ने गिल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपकप्तान बनाए जाने की घोषणा करते हुए कहा कि टीम में फिटनेस की समस्या है। इसके अलावा कोई और वजह नहीं है। इंग्लैंड सीरीज से गिल को थोड़ा अनुभव भी मिल सकेगा।
3. BCCI गाइडलाइन कोई आदेश नहीं है अगरकर ने खिलाड़ियों के लिए बोर्ड के 10 निर्देशों पर कहा- ‘मुझे नहीं लगता कि यह कोई आदेश है, यह उन चीजों में से एक है, जिस पर बीसीसीआई ने विचार रखा है।’ उन्होंने कहा- ज्यादातर खिलाड़ी जल्द ही रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे, बशर्ते वे चोटिल ना हो।
4. नायर का प्रदर्शन अच्छा, लेकिन जगह नहीं अगरकर ने नायर के प्रदर्शन पर कहा- ‘जाहिर तौर पर जब कोई बल्लेबाज इस लेवल का प्रदर्शन करता है तो उस चर्चा होती ही है, लेकिन ऐसी टीम में, जिसमें चुने गए खिलाड़ियों का एवरेज 40 से ज्यादा हो, जगह बना पाना कठिन हो जाता है। लेकिन अगर आगे कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनके नाम पर चर्चा होगी।’
————————————–
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी; बुमराह खेलेंगे, 4 ऑलराउंडर

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
Source link