‘रोज झटके पर झटके लग रहे, मैं झटका पुरुष हो गया हूं’, जानें उद्धव ने ऐसा क्यों कहा – India TV Hindi

‘रोज झटके पर झटके लग रहे, मैं झटका पुरुष हो गया हूं’, जानें उद्धव ने ऐसा क्यों कहा – India TV Hindi

[ad_1]

Uddhav Thackeray, Jhatka Purush, Operation Tiger, Eknath Shinde

Image Source : PTI
शिवसेना (UBT) उद्धव ठाकरे।

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में इन दिनों ‘ऑपरेशन टाइगर’ की चर्चा खूब चल रही है। इस खास ‘ऑपरेशन’ को लेकर कहा जा रहा है कि शिवसेना (UBT) के कई नेता महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हाथ मिला सकते हैं। बता दें कि अभी भी दोनों दलों की जंग थमी नहीं है और दोनों ही खुद को ‘असली शिवसेना’ कहते हैं। इन सबके बीच ‘ऑपरेशन टाइगर’ पर उद्धव ठाकरे का बयान भी सामने आया है। उद्धव ने खुद को ‘झटका’ लगने की बात पर कहा है कि ‘मेरी हालत जापान जैसी हो गई है। रोज झटके पर झटके लग रहे हैं। अब मैं झटका पुरुष हो गया हूं।’

‘जब हम झटका देंगे तो ये दिखेंगे नहीं’

मातोश्री पर शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि देखते हैं कौन कितने झटके देता है, लेकिन जब हम झटका देंगे तो ये दिखेंगे नहीं। बिना नाम लिए शिंदे पर निशाना साधते हुए उद्धव ने कहा, ‘मेरी हालत जापान जैसी हो गई है। जापान का आपको पता ही है। ऐसा कहते हैं कि अगर किसी दिन जापान में भूकंप का झटका नहीं आता है तो लोग हैरान हो जाते हैं। उसी तरह रोज उद्धव ठाकरे को झटके पर झटका, मैं अब ‘झटका पुरुष’ हो गया हूं। कौन कितने झटके देता है, देखते हैं। लेकिन जब हम झटका देंगे तो ये दिखेंगे नहीं।’

‘चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि…’

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिंदे ने कहा था कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में लोगों ने दिखा दिया कि असली शिवसेना कौन सी है। शिंदे ने कहा कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना (UBT) 97 सीटों पर चुनाव लड़कर सिर्फ 20 सीटें जीत पाई। ​​उन्होंने कहा कि उनकी शिवसेना ने 87 सीटों पर चुनाव लड़ा, लेकिन 60 सीटें जीतीं और उसे अपनी प्रतिद्वंद्वी से 15 लाख ज्यादा वोट मिले। शिंदे ने कहा,‘तो फिर बताएं कि असली शिवसेना कौन सी है? जनता ने दिखा दिया कि असली शिवसेना कौन सी है, जो बाल ठाकरे के आदर्शों पर चलती है।’



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content