‘रे ताऊ कौन सी जड़ी बूटी खा ली तन्ने’, हरियाणवी गाने पर अंकल के डांस का Video देख लोग – India TV Hindi

[ad_1]
हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया गजब का डांस
सोशल मीडिया पर डांस के एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं। अधिकतर भाभी और नई लड़कियों के वीडियो सामने आते हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है। वह किसी महिला का नहीं बल्कि एक अधेड़ उम्र के ताऊ का है। जिन्होंने हरियाणवी गाने पर ऐसा जोरदार डांस किया कि लोग देखते ही रह गए। ताऊ का यह एनर्जेटिक डांस देख लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ताऊ ने ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी खा ली कि इस उम्र में भी इतना खतरनाक डांस कर रहे हैं। बढ़ती उम्र में इस तरह का डांस करना कोई हंसी-मजाक नहीं है।
हरियाणवी गाने पर ताऊ ने किया गजब का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ताऊ लाठी लिए ताई के साथ शादी समारोह में इतना जबरदस्त डांस कर रहे हैं कि देखने वाले लोगों में भी एक अलग जोश आ गया। ताऊ की इस एनर्जेटिक डांस की तारीफ हर कोई कर रहा है। लोग उनकी एनर्जी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस उम्र में इतना गर्दा डांस करना हर किसी के बस की बात नहीं है। आजकल तो लोग वैसे भी 40 के बाद शरीर से असमर्थ होने लगते हैं।
वीडियो देख लोगों ने की ताऊ के एनर्जी की तारीफ
ताऊ के इस डांस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन का ऐसा आलम है कि लोग उसके इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को @arun.sharma.shanky नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ताऊ ने तो कहर ही ढा दिया। दूसरे ने लिखा- ताऊ ने ऐसी कौन सी जड़ी-बूटी ले ली है। जिससे उनमें इस तरह का जोश आ गया है।
ये भी पढ़ें:
पब्लिक प्लेस पर रील बना रही थीं दीदी, Video में आगे जो हुआ देख आपके दिल को भी मिलेगा सुकून
[ad_2]
Source link