रेलवे ट्रैक के बीच में फंसा ट्रक, तभी आ गई ट्रेन; सभी की अटक गई सांसें – India TV Hindi

रेलवे ट्रैक के बीच में फंसा ट्रक, तभी आ गई ट्रेन; सभी की अटक गई सांसें – India TV Hindi

[ad_1]

रेलवे ट्रैक पर फंस गया ट्रक।

Image Source : INDIA TV
रेलवे ट्रैक पर फंस गया ट्रक।

जालना: महाराष्ट्र के जालना में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया है। यहां मुंबई से नानदेड़ जाने वाली तपोवन एक्सप्रेस के सामने अचानक एक ट्रक आ गया। हालांकि लोको पायलट की सूझ-बूझ से ये ट्रेन हादसा टल गया। लोको पायलट ने रेल पटरी पर ट्रक को देखते ही ट्रेन का ब्रेक लगा दिया और ट्रेन को रोक लिया। इस दौरान ट्रक पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह पटरी के बीच में फंस गया। अगर ट्रेन के लोको पायलट ने सही समय पर ब्रेक नहीं लगाया होता तो ट्रेन और ट्रक के बीच टक्कर हो सकती थी। फिलहाल हादसा टल गया है। ये घटना आज शाम 5 बजे की है।

दो मजदूर झुलसे

इस बीच एक अन्य मामले में ठाणे जिले में रेलवे स्टेशन पर एक परियोजना पर काम करते समय दो मजदूर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। जीआरपी के अनुसार, यह हादसा 28 जनवरी को दिवा रेलवे स्टेशन पर केबल बिछाने के काम के दौरान लापरवाही के कारण हुई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि दुर्घटना में तकनीशियन आनंद संजय गोंडाडकी (26) और हेल्पर विश्वजीत ओमप्रकाश मिश्रा (27) गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि गोंडाडकी और मिश्रा क्रमश: 80 प्रतिशत व 40 प्रतिशत झुलस गए तथा उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। 

लापरवाही से हुआ हादसा

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों उचित निगरानी के बिना बिजली के तारों का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा निगरानी के लिए आवश्यक पर्यवेक्षक और रेलवे विभाग के अधिकारी घटना के समय अनुपस्थित थे। अधिकारी ने बताया कि एक केबल ‘ओवरहेड वायर’ के संपर्क में आ गई, जिसके परिणामस्वरूप बिजली का तेज झटका लगा और दोनों झुलस गए। उन्होंने बताया कि जीआरपी ने घायल श्रमिकों, उनके पर्यवेक्षक और काम के लिए जिम्मेदार ठेका कंपनी के अन्य संबंधित अधिकारियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य) और 289 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- 

दिल्ली चुनाव के बीच प्रत्याशी का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, कार्यालय में घुस गई कार; सामने आया CCTV फुटेज

महज 10 सेकेंड में 30 लाख के गहने पार, दुकानदार के उड़े होश; सामने आया CCTV फुटेज



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content