रेमो डिसूजा को मिली जान की धमकी की खबर अफवाह: कोरियोग्राफर की पत्नी बोलीं- एक दूसरा स्पैम मेल आया था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही

रेमो डिसूजा को मिली जान की धमकी की खबर अफवाह:  कोरियोग्राफर की पत्नी बोलीं- एक दूसरा स्पैम मेल आया था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही


25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल ने मौत की धमकी मिलने की खबरों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि एक स्पैम मेल आया था, कोई धमकी नहीं थी। स्पैम मेल की भी पुलिस जांच कर रही है।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में लिजेल ने कहा- यह झूठ है, ऐसा कुछ भी नहीं है। हमने भी इसे (मीडिया में) पढ़ा है। हमें कंपनी के ई-मेल आईडी पर किसी और चीज के बारे में एक स्पैम ई-मेल मिला, जिसके बारे में हमने पुलिस को इन्फॉर्म किया। साइबर सेल इसकी जांच कर रही है और उन्हें भी लगता है यह स्पैम है।

लिजेल ने आगे कहा- इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। अगर कुछ है, तो पुलिस इसकी जांच करेगी। मुझे नहीं पता कि इसे मौत की धमकी से क्यों जोड़ा गया है। हो सकता है कि मीडिया ने गलत दर्शाया हो। यह भी हो सकता है कि यह किसी और के लिए हो और उन्होंने चीजों को दूसरों के साथ जोड़ दिया हो।

पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल आया

दो दिन पहले एक खबर आई थी कि एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इन लोगों के अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमकी दी गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ई-मेल में लिखा था- हम आपकी एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए हैं। हम आपके ध्यान में सेंसेटिव मामला लाए हैं। ये कोई पब्लिक स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हमारी आपसे रिक्वेस्ट है कि इसे बहुत गंभीरता से लें और गोपनीयता बनाए रखें।

पाकिस्तान से आए ई-मेल के आखिर में लिखा है- अगर ऐसा नहीं किया तो यह आपके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर असर डाल सकता है। हम अगले 8 घंटे में इस ई-मेल का रिएक्शन चाहते हैं। ऐसा नहीं किया तो हम मान लेंगे कि आपने इसे गंभीरता से नहीं लिया। हम आपके खिलाफ एक्शन लेंगे। हम बिश्नोई नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

डॉक्टर ने कहा था- बचेंगे नहीं:बाद में प्रोफेशनल रेसलिंग में वर्ल्ड चैंपियन बने संग्राम सिंह, PM मोदी ने मिलने बुलाया; अब एक्टर भी हैं

रेसलर और एक्टर संग्राम सिंह, जिन्हें देखकर बचपन में एक कुश्ती मेंटर ने कहा था कि अगर वे रेसलिंग कर पाएंगे, तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। उनका कहना सही भी था। संग्राम ने लाइलाज बीमारी को हराकर पहले कुश्ती की दुनिया में कदम रखा, फिर फिल्मों में नाम कमाया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content