Skip to content

रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर में लॉन्च: 20MP सेल्फी कैमरा और 12GB तक रैम; शुरूआती कीमत ₹18,999

रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर में लॉन्च:  20MP सेल्फी कैमरा और 12GB तक रैम; शुरूआती कीमत ₹18,999

[ad_1]

नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने मीड बजट सेगमेंट में ‘रेडमी नोट 14’ स्मार्टफोन का आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च किया था, तब इसमें टाइटन ब्लैक, फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन दिए गए थे।

रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर वैरिएंट आप Xiaomi वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। कंपनी ने 2 महीने पहले दिसंबर में तीन स्मार्टफोन रेडमी ‘नोट 14’, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। बता दें कि आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन सिर्फ रेडमी नोट 14 5G में मिलेगा। यह कलर ऑप्शन इस सीरीज के रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ में नहीं मिलेगा।

इस सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है। इसके टॉप वैरिएंट ‘रेडमी नोट 14 प्रो+’ में 2.5x जूम वाला 50MP का टेलीफोटो कैमरा कंपनी ने दिया है। इसके अलावा तीनों फोन में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले रेडमी की ओर से दिया गया।

रेडमी नोट 14 5G सीरीज: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रेडमी ने सीरीज के तीनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले के बेस वैरिएंट का रेजुल्युशन 2400 x 1080 और टॉप वैरिएंट का 2712 x 1220 है। इसके अलावा रे़ममी नोट 14 प्रो+ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का सेफ्टी कंपनी ने दिया है।
  • कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी 14 सीरीज के तीनों स्मार्टफोन में 50MP का फ्लैगशिप टेलीफोटो AI कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन के टॉप वैरिएंट नोट 14 प्रो+ में 50MP का लाइट फ्यूजन 800 लेंस भी कंपनी ने दिया है।वहीं, सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिल रहा है।
  • OS और प्रोसेसर : नोट 14 और 14 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा, जबकि प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 दिया गया है, जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
  • बैटरी और चार्जिंग : न्यूली लॉन्च रेडमी नोट 14 में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh बैटरी, नोट 14 प्रो में 5,500mAh और नोट 14 प्रो+ में 90W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,200mAh बैटरी पैक दिया गया है।
  • रैम और स्टोरेज : रेडमी के न्यूली लॉन्च स्मार्टफोन में तीन रैम के साथ तीन स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज का ऑप्शन कंपनी ने दिया है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में USB OTG, ​​​​​​ WiFi 6 1*1 और ब्लूटूथ वर्जन 5.4 का सपोर्ट मिल जाता है। वहीं इसके प्रो+ वर्जन में कंपनी ने WiFi 6 2*2 MIMO की कनेक्टिविटी प्रोवाइड कर रही है।

शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च

स्मार्टफोन के अलावा शाओमी ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो में नया डिवाइस शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6 भी लॉन्च किया है। शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर में डुअल सबवूफर टेक्नोलॉजी के साथ 30W ड्राइवर है, जो इसके ऑडियो को ज्यादा पावरफुल बनाता है।

इस स्पीकर का वजन 597 ग्राम है, इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग दी गई है। स्पीकर में 2600mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 12 घंटे तक का प्लेबैक देती है।

डिवाइस में फास्च चार्जिंग सपोर्ट दी गई है जिसके चलते इसे फुल चार्ज होने में केवल 2.5 घंटे लगते हैं। शाओमी स्पीकर ब्लूटूथ 5.4 में 100 स्पीकर तक के साथ पेयरिंग हो सकता है। जिससे सिंक्रोनाइज़्ड सराउंड साउंड का यूजर्स को मिलेगा।

शाओमी स्पीकर पर ₹500 का ऑफर दे रही कंपनी

कंपनी ने स्पीकर की कीमत 3,999 रुपए रखी है। हालांकि स्पेशल लॉन्च ऑफर में इसमें 500 रुपए की छूट के बाद इसकी कीमत 3,499 रुपए हो जाती है। बायर्स इसे 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।

वहीं, रेडमी बड्स की रिटेल प्राइस 2,999 रुपए है। हालांकि लॉन्च ऑफर के तहत इसमें 200 रुपए की छूट मिल जाती है। बायर्स इसे 13 से 19 दिसंबर के बीच कंपनी की वेबसाइट, रिटेल स्टोर्स और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से परचेज कर सकेंगे।

शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6

शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर और रेडमी बड्स 6

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *