रिवोल्ट RV ब्लेजएक्स ई-बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.15 लाख: फुल चार्ज पर 150km तक रेंज का दावा, ओला रोडस्टर X से मुकाबला

रिवोल्ट RV ब्लेजएक्स ई-बाइक लॉन्च, कीमत ₹1.15 लाख:  फुल चार्ज पर 150km तक रेंज का दावा, ओला रोडस्टर X से मुकाबला

[ad_1]

मुंबई4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन ईवी स्टार्टअप रिवोल्ट मोटर्स ने भारत में नई इलेक्ट्रिक बाइक RV ब्लैजएक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.15 लाख रुपए रखी है। फ्रंट स्टोरेज बॉक्स और अंडर-सीट चार्जर कम्पार्टमेंट जैसे फीचर्स दिए हैं। बायर्स रिवोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर 499 रुपए टोकन अमाउंट के जरिए इसे बुक कर सकते हैं।

मार्च के पहले हफ्ते से बाइक की डिलीवरी शुरू होगी। भारत में इसका का मुकाबला ओला की इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर से होगा। कंपनी का दावा है कि RV BlazeX एक फुल चार्ज पर 150km र की रेंज देती है।

रिवोल्ट RV BlazeX : डिजाइन

लुक और डिजाइन के मामले में बाइक एंट्री लेवल मॉडल RV1 जैसी है। कंपनी ने इसे स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक दो कलर ऑप्शन में बाजार में उतारा है। इसमें राउंड LED लैंप के साथ स्लीक इंडिकेटर्स दिए हैं जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन के साथ फ्यूल टैंक की जगह एक मस्कुलर पैनल दिया है। बाइक में सिंगल-पीस सीट के साथ रियर ऐरो शेप टेल लाइट्स हैं।

रिवोल्ट RV BlazeX : हार्डवेयर

बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों तरफ 240 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। BlazeX की सीट की हाइट 790 mm है। बाइक में 1350 mm का व्हीलबेस और 80 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

बाइक का वजन 113 kg है। बाइक में IP67 रेटेड लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। ई-बाइक 17 इंच के व्हील पर चलती है।

रिवोल्ट RV BlazeX: परफॉर्मेंस, बैटरी और रेंज BlazeX में 3.24 kWh का बैटरी पैक दिया है। कंपनी ने बाइक को पावर देने के लिए 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर का यूज किया है जो 85 kmph की टॉप स्पीड देती है। बाइक सिंगल चार्ज में 150 km की IDC सर्टिफाइड रेंज देती है। इसके साथ ही बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फास्ट चार्जर से ये 80 मिनिट में 80% चार्ज हो सकती है। वहीं नॉर्मल चार्जर से बाइक को फुल चार्ज होने में 3.5 घंटे लगते हैं। बाइक में एक रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जो स्लो डाउन के दौरान एनर्जी कैप्चर करके रेंज बढ़ाने में मदद करता है।

रिवोल्ट RV BlazeX: फीचर्स RV BlazeX को में 6 इंच का LCD स्क्रीन दिया है जिसमें बाइक की स्पीड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइविंग रेंज, बैटरी पर्सेंटेज जैसी इनफार्मेशन मिलती है। इसके साथ ही बाइक में 3 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। कंपनी ने इसमें रिवर्स मोड, जीपीएस के साथ जियोफेंसिंग जैसे ऐप कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है।

इसके अलावा राइडर को बाइक के साउंड को सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है। रिवोल्ट ने बाइक के साथ 4 साउंड ऑप्शन दिए हैं। इन साउंड को कंपनी के MyRevolt एप्लिकेशन से सिलेक्ट किया जा सकता है। वहीं, राइडर को म्यूट का ऑप्शन भी मिलेगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content