​​​​​रियलमी 14x स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज: 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले; एकस्पेक्टेड प्राइस ₹15,000

​​​​​रियलमी 14x स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:  50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी और 6.67 इंच का LCD डिस्प्ले; एकस्पेक्टेड प्राइस ₹15,000


मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी आज यानी 18 दिसंबर को ‘रियलमी 14x’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी पहले ही दे दी है।

कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसके अलावा रियलमी ने दावा किया है कि 14x में 15,000 रुपए प्राइस रेंज वाले स्मार्टफोन में पहली बार वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।

रियलमी 14x स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।

रियलमी 14x स्मार्टफोन में वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटिंग वाला प्रोटेक्शन मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी की ओर से स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके लगभग सभी स्पेसिफिकेशन लीक हो चुके हैं। उन्हीं के आधार पर हम अपकमिंग रियलमी 14x की सभी जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं…

रियलमी 14x 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले : रियलमी 14X 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रियलमी 14x के बैक पैनल पर LCD फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप में कंपनी 50MP प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।

प्रोसेसर : स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर मिल सकता है।

बैटरी : कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि रियलमी 14x 5G स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह 38 मिनट में फोन को 0 से 50% और 0 से 100% तक 93% चार्ज कर सकता है।

अन्य : रियलमी 14x 5G फोन एयर जेस्चर फीचर के साथ आता है। इसकी थिकनेस 7.69mm और वेट 188g है। नए रियलमी फोन में IP54 रेटिंग, 3.5mm जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ VC Cooling टेक्नोलॉजी भी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content