रितेश अग्रवाल बोले- OYO की शुरुआत भगवान ने करवाई: होटल बिजनेस शुरू करने का विचार पिछले कुंभ से आया; संगम में डुबकी लगाई

रितेश अग्रवाल बोले- OYO की शुरुआत भगवान ने करवाई:  होटल बिजनेस शुरू करने का विचार पिछले कुंभ से आया; संगम में डुबकी लगाई

[ad_1]

प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई और कुंभ पर अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए। - Dainik Bhaskar

ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे, संगम में डुबकी लगाई और कुंभ पर अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए।

देश के फेमस होटल चेन कंपनी OYO रूम्स के फाउंडर रितेश अग्रवाल मंगलवार को अपने बेटे आर्यन के साथ महाकुंभ पहुंचे। वहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई।

इसके बाद रितेश ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स इंस्टाग्राम और X पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने कुंभ के अपने पुराने एक्सपीरियंस शेयर किए और OYO के शुरुआत की बात बताई।

उन्होंने कहा कि OYO की शुरुआत भगवान ने करवाया है। सैकड़ों लोग अब महाकुंभ की यात्रा के दौरान OYO के कमरों में ठहर रहे हैं।

आज यानी मंगलवार (26 फरवरी) के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर आखिरी अमृत स्नान किया जा रहा है, इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का समापन हो जाएगा।

रितेश बोले- होटल बिजनेस भगवान ने करवाया है

रितेश ने कहा, ‘मेरे लिए महाकुंभ बहुत पर्सनल एक्सपीरियंस है। मैं पिछली बार जब आया था तो किसी रिश्तेदार के यहां रुका था। तब मुझे लगा कि एक होटल में रुकता तो अच्छा होता।

तब से मेरे मन में हो गया कि किसी होटल या अकोमोडेशन के बिजनेस पर काम करें। आज इतने सालों बाद, इस साल के महाकुंभ मेला में जब बहुत लोग हमारे साथ (हमारे होटल रूम्स में) ठहर रहे हैं। मुझे लग रहा है भगवान जी ने मुझसे ये काम करवाया है।’

2013 में शुरू हुई थी कंपनी, 2024 में पहली बार मुनाफा

OYO की शुरुआत 2013 में रितेश अग्रवाल ने की थी। तब कंपनी ने सस्ते होटल्स को टारगेट किया। ये होटल वालों के पास जाते थे और उन्हें अपने साथ जोड़ते थे। इसके बाद वो होटल की ब्रांडिंग, मार्केटिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, कस्टमर मैनेजमेंट और उसके लुक एंड फील पर काम करते थे। इससे होटल का बिजनेस 2 गुना तक बढ़ जाता था। OYO को पहली बार वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा हुआ था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content