‘राष्ट्र विरोधी हैं अरविंद केजरीवाल, गठबंधन भूल थी’, कांग्रेस नेता अजय माकन का बयान – India TV Hindi

‘राष्ट्र विरोधी हैं अरविंद केजरीवाल, गठबंधन भूल थी’, कांग्रेस नेता अजय माकन का बयान – India TV Hindi


Image Source : PTI
अजय माकन का केजरीवाल पर हमला।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस सभी दल जमकर चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी भी AAP और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने तो आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल यानी राष्ट्र विरोधी करार दिया है। इसके साथ ही अजय माकन ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना कांग्रेस की एक भूल थी जिसे अब सुधारना जरूरी है।

माकन ने बताया दिल्ली की दुर्दशा कारण

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार को आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ एक श्वेत पत्र जारी किया है। इस दौरान अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के कमजोर होने और दिल्ली की दुर्दशा का एक बड़ा कारण 10 साल पहले कांग्रेस द्वारा केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था। हालांकि, अजय माकन ने ये भी कहा कि यह उनके निजी विचार हैं।

केजरीवाल फर्जीवाल हैं- माकन

अजय माकन ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल की चुनावी घोषणाओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- “केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है “फर्जीवाल”। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।” माकन ने कहा कि केजरीवाल इन कामों को पंजाब में करके दिखाए क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है। माकन ने सवाल किया कि केजरीवाल फर्जी वादे करके लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं?

केजरीवाल एंटी नेशनल हैं- माकन

अजय माकन ने अपने विचार से कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में दोबारा गठबंधन करके एक भूल की गई है। इस भूल को सुधारना जरूरी है। माकन ने कहा कि केजरीवाल जैसे व्यक्ति पर भरोसा नहीं किया जा सकता। केजरीवाल की कोई विचारधारा और कोई सोच नहीं। है वह अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। माकन ने कहा कि केजरीवाल ने सामान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भाजपा के साथ खड़े रहे। माकन ने कहा- “केजरीवाल एंटी नेशनल हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है सिवाय अपनी निजी महत्वाकांक्षा के।” (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने भाजपा के सुर में मिलाया सुर, केजरीवाल को बता दिया धोखेबाज

‘दिल्ली की सीएम आतिशी को अगले कुछ दिनों में किया जा सकता है गिरफ्तार’, अरविंद केजरीवाल ने जाहिर की आशंका

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content