राज्यसभा में वक्फ बिल पर JPC रिपोर्ट पेश: खड़गे बोले- ये फर्जी; संजय सिंह ने कहा- राय पर असहमति ठीक, लेकिन कूड़ेदान में क्यों फेंका

[ad_1]
03:38 AM13 फ़रवरी 2025
- कॉपी लिंक
6 फरवरी: पीएम मोदी का राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। उनकी 92 मिनट की स्पीच सरकार के सबका साथ- सबका विकास पर फोकस रही। इसके जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा।
पीएम ने अपने भाषण में बाबा साहेब अंबेडकर, आरक्षण, UCC, आदिवासी, दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, नारीशक्ति और इमरजेंसी का जिक्र किया। कांग्रेस और विपक्ष को घेरने के लिए कविताएं पढ़ीं।
भाषण के बीच में कहा, माननीय खड़गे जी आपके सामने शेर सुनाते रहते हैं और सभापति जी, आप भी बड़ा मजा लेते रहते हैं। एक शेर मैंने भी पढ़ा था…
तमाशा करने वालों को क्या खबर, हमने कितने तूफानों को पार कर दिया जलाया है।
[ad_2]
Source link