राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 11 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी – India TV Hindi

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, इन 11 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी – India TV Hindi

[ad_1]

राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

Image Source : FILE-ANI
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार की सुबह तक बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी जयपुर में 1.6 मिलीमीटर, वनस्थली में 1.0 मिमी में बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा भी कई जगह बूंदाबांदी हुई। 

अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने राज्य में कई जगह मंगलवार से बादल छाए रहने व कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अनुसार, 18 से 20 फरवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं कहीं बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान है। आज मंगलवार को भरतपुर, जयपुर व बीकानेर में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 फरवरी को भरतपुर, जयपुर, कोटा, बीकानेर तथा जोधपुर में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

आज इन 11 जिलों में बारिश के आसार

राजस्थान में तेजी से मौसम में बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार 18 फरवरी को राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, अजमेर, अलवर और करौली जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। 

इन जिलों में कल बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को दोपहर बाद फलौदी, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, नागौर, सीकर, झुंझुनूं और अलवर जिलों के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है और शेष हिस्सों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। 

इनपुट- पीटीआई

 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content