राजकोट में पहली बार होगा विमेंस वनडे: भारत और आयरलैंड की प्लेयर्स ने प्रैक्टिस शुरू की; स्मृति मंधाना करेंगी इंडिया की कप्तानी

राजकोट में पहली बार होगा विमेंस वनडे:  भारत और आयरलैंड की प्लेयर्स ने प्रैक्टिस शुरू की; स्मृति मंधाना करेंगी इंडिया की कप्तानी

[ad_1]

राजकोट2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
इंडिया विमेंस टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar

इंडिया विमेंस टीम ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी है।

भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 10 जनवरी से राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेली जाएगी। सोमवार को दोनों टीमों की प्लेयर्स राजकोट पहुंचीं। आज से दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने मैदान पर नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी।

दोनों टीमों ने 6 घंटे प्रैक्टिस की मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों टीमों ने प्रैक्टिस की। जिसमें दोनों टीमों की खिलाड़ियों ने वॉर्म-अप, फील्डिंग, कैच और नेट प्रैक्टिस के साथ बैटिंग और बॉलिंग की प्रैक्टिस की। राजकोट में पहली बार ही कोई विमेंस इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।

राजकोट में वॉर्म-अप करतीं इंडिया विमेंस टीम की प्लेयर्स।

राजकोट में वॉर्म-अप करतीं इंडिया विमेंस टीम की प्लेयर्स।

9 जनवरी तक प्रैक्टिस होगी दोनों टीमें 9 जनवरी तक प्रैक्टिस करेंगी। 10 जनवरी को पहला वनडे खेला जाएगा। भारत ने पिछले दिनों वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 सीरीज में हराया था। अब टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। 12 और 15 जनवरी को बाकी 2 मुकाबले खेले जाएंगे।

प्रैक्टिस के दौरान आयरलैंड विमेंस टीम की प्लेयर्स।

प्रैक्टिस के दौरान आयरलैंड विमेंस टीम की प्लेयर्स।

हरमनप्रीत कौर को आराम आयरलैंड के खिलाफ हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया, उनकी जगह स्मृति मंधाना कप्तानी करेंगी। राजकोट एयरपोर्ट पर दोनों टीमों का फूल मालाओं से स्वागत हुआ। प्लेयर्स को किताबें भी गिफ्ट की गईं।

मंधाना को मिल सकता है प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड भारत की ओपनिंग बैटर स्मृति मंधाना ने दिसंबर में 9 मैच खेले और 463 रन बना दिए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक भी लगाया। उन्होंने फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 5 मैचों में 50+ स्कोर बनाए। उन्होंने वनडे में 270 और टी-20 में 193 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द दिसंबर मंथ के लिए ICC ने नॉमिनेट किया। वह अवॉर्ड जीतने की रेस में टॉप पर भी हैं।

स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी करेंगी।

स्मृति मंधाना आयरलैंड के खिलाफ भारत की कप्तानी करेंगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम टीम स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्ज, उमा छेत्री, ऋचा घोष, तेजल हसबनीस, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, राघवी बिष्ट, तितास साधु, साइमा ठाकोर और सयाली साटघरे।

आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम टीम गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल, लौरा डेलानी, जॉर्जीना डेम्प्सी, सारा फोर्ब्स, अर्लीन केली, जोआना लॉफ्रान, एमी मगुरी, लेह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, उना रेमंड-होय, फ्रेया सार्जेंट और रेबेका स्टोकेलो।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content