रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के Champions Trophy की स्क्वाड पर उठाया सवाल – India TV Hindi

रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के Champions Trophy की स्क्वाड पर उठाया सवाल – India TV Hindi

[ad_1]

Indian Cricket Team And Ravichandran Ashwin

Image Source : AP/GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम और रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को काफी पुख्ता कर लिया है। 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित भारतीय टीम में 12 फरवरी को 2 बदलाव का ऐलान किया गया जिसमें चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह पर हर्षित राणा को जगह मिली तो वहीं यशस्वी जायसवाल की जगह पर वरुण चक्रवर्ती प्रमुख स्क्वाड का हिस्सा बने जो सभी के लिए जरूर एक चौंकाने वाला फैसला था। दरअसल पहले से ही भारतीय टीम में कुल 4 प्रमुख स्पिनर मौजूद थे, जिसके बाद वरुण 5वें स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किए गए।

पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही है, जिसमें भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने उतरेगी। वहीं अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड पर पूर्व खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने 5 प्रमुख स्पिनरों को शामिल किए जाने के फैसले को समझ से परे बताया है।

हम आखिर दुबई में कितने स्पिनर लेकर जार रहे

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए घोषित भारतीय टीम के स्क्वाड को लेकर कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि हम दुबई में कितने स्पिनर लेकर जा रहे हैं।5 स्पिनर और हमने यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया। मैं समझ सकता हूं कि हम एक दौरे पर तीन से चार स्पिनर लेकर जाते हैं, लेकिन दुबई में पांच स्पिनर। मुझे नहीं पता लेकिन लगता है कि स्क्वाड में 2 नहीं तो एक स्पिन गेंदबाज अधिक है। बाएं हाथ के 2 स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर खिलाड़ी और हार्दिक पांड्या ये तीनों आपको प्लेइंग 11 में दिखाई देने वाले हैं। वहीं कुलदीप भी आपको खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में यदि आप एक और स्पिन गेंदबाज को शामिल करते हैं तो आपको एक तेज गेंदबाज को बाहर करना होगा। ऐसे में आपको हार्दिक को दूसरे तेज गेंदबाज के तौर पर प्रयोग करना होगा।

आप वरुण को कैसे प्लेइंग 11 में शामिल करेंगे

अश्विन ने अपने इस बयान में आगे कहा कि ये तय है कि कुलदीप यादव खेलेंगे तो ऐसे में आप वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग 11 में किस खिलाड़ी की जगह पर शामिल करेंगे। हाल में हुई ILT20 में हमने देखा कि दुबई में गेंद उतना टर्न नहीं ले रही थी और टीमें आसानी से 180 या उससे अधिक का टारगेट का चेज कर रही थी। ऐसे में मैं टीम को लेकर थोड़ा अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। बता दें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जिसके बाद उन्हें 23 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ना है जबकि 2 मार्च को टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

PAK vs NZ के बीच ODI मैचों में इस खिलाड़ी का करिश्मा, सभी को पीछे करके बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में भी रौंदा, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले क्लीन स्वीप हुए वर्ल्ड चैंपियन

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content