रणजी ट्रॉफी की सेमीफाइनल टीमें तय, गुजरात-केरल, मुंबई-विदर्भ से खेलेगी: जम्मू-कश्मीर और केरल मैच ड्रॉ हुआ, सलमान निजार प्लेयर ऑफ मैच

रणजी ट्रॉफी की सेमीफाइनल टीमें तय, गुजरात-केरल, मुंबई-विदर्भ से खेलेगी:  जम्मू-कश्मीर और केरल मैच ड्रॉ हुआ, सलमान निजार प्लेयर ऑफ मैच


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Salman Nizar | Ranji Trophy Semi final Teams Decided; Gujarat Vs Kerala, Mumbai Vs Vidarbha, Mohammed Azharuddeen

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सलमान निजार ने नाबाद 44 रन की पारी खेली। उन्होंने मो. अजहरुद्दीन के साथ करीब 43 ओवर बल्लेबाजी की और अपनी टीम को हार से बचाया।

रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन की टॉप-4 टीमें तय हो गई है। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। जबकि केरल ने जम्मू-कश्मीर के साथ ड्रॉ मैच खेलकर टॉप-4 में प्रवेश किया। सेमीफाइनल मुकाबले 17 फरवरी से खेले जाएंगे।

बुधवार को मुकाबले के 5वें दिन केरल को जीत के लिए 299 रनों की जरूरत थी। टीम ने 100/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया और दिन भर में 195 रन ही बना सकी। हालांकि, टीम पहली पारी में बढ़त के आधार पर अगले राउंड में पहुंच गई।

मुकाबले के आखिरी दिन केरल के सामने 399 रन का कठिन लक्ष्य था, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की। केरल ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 295 रन बनाए। जम्मू कश्मीर ने अपनी पहली पारी में 280 रन बनाए थे। जवाब में केरल ने 281 रन बनाकर एक रन की बढ़त हासिल की थी। जम्मू कश्मीर ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 399 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी।

सलमान निजार, अजहरुद्दीन की अहम साझेदारी केरल के सलमान निजार (162 गेंद पर नाबाद 44) और मोहम्मद अजहरूद्दीन (118 गेंद पर नाबाद 67) ने मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने करीब 43 ओवर बैटिंग की और 7वें विकेट के लिए 115 रन की अटूट साझेदारी की। सलमान निजार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सलमान निजार और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 115 रन की साझेदारी की।

सलमान निजार और मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 115 रन की साझेदारी की।

मुंबई, विदर्भ और गुजरात एक दिन पहले सेमीफाइनल में पहुंचे एक दिन पहले मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। मुंबई ने हरियाणा को 152 रन, विदर्भ ने तमिलनाडु को 158 रन और गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रनों से हराया था। 3 पॉइंट्स में बाकी क्वार्टर फाइनल की रिपोर्ट

  • मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मुंबई ने हरियाणा को 152 रन से हराया। मुंबई ने पहली पारी में 315 और दूसरी पारी में 339 रन बनाए। हरियाणा ने पहली पारी में 301 रन बनाए, इसलिए उन्हें 354 रन का टारगेट मिला। टीम आखिरी पारी में 201 रन बनाकर सिमट गई।
मुंबई के शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

मुंबई के शार्दूल ठाकुर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

  • विदर्भ ने तमिलनाडु को हराया नागपुर में विदर्भ ने तमिलनाडु को 198 रन से मात दी। विदर्भ ने पहली पारी में 353 और दूसरी पारी में 272 रन बनाए। तमिलनाडु ने पहली पारी में 225 रन बनाए, इसलिए उन्हें 401 रन का टारगेट मिला। रन चेज में तमिलनाडु की टीम 202 रन ही बना सकी। विदर्भ से 122 और 29 रन की पारियां खेलने वाले करुण नायर प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
विदर्भ के करुण नायर सेंचुरी बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

विदर्भ के करुण नायर सेंचुरी बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

  • गुजरात ने सौराष्ट्र को हराया राजकोट में गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराया। सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए 216 रन बनाए। गुजरात ने 511 रन बना दिए। सौराष्ट्र दूसरी पारी में 197 रन ही बना सका। इस तरह टीम को पारी और 98 रन की बड़ी हार मिली। गुजरात से जयमीत पटेल ने 103 और विकेटकीपर उर्विल पटेल ने 140 रन बनाए।

फाइनल मैच 26 फरवरी से होगा रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा। इसमें सेमीफाइनल मैच जीतने वाली टीमें हिस्सा लेंगे। मुंबई की टीम खिताब बचाने उतरी है।

——————————-

रणजी ट्रॉफी की यह खबर भी पढ़िए…

मुंबई, गुजरात और विदर्भ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में चौथे दिन ही 3 मुकाबलों के नतीजे आ गए। मुंबई, विदर्भ और गुजरात ने अपने-अपने मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं तमिलनाडु, हरियाणा और सौराष्ट्र को हारकर बाहर होना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content