यूपी में अपराधियों के हौसले पस्त, गोतस्करों ने थाने पहुंचकर माफी मांगी, निकली हेकड़ी – India TV Hindi

[ad_1]
मेरठ में गोतस्करों ने थाने पहुंचकर माफी मांगी
मेरठ: यूपी के मेरठ में अपराधियों के अंदर योगी सरकार का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। मेरठ में गो तस्करों ने थाने पहुंचकर मांगी माफी है। अपराधी हाथ में तख्ती लेकर थाने पहुंचे और गुनाहों से तौबा की। ऑपरेशन तस्दीक के तहत गौकशों को थाने बुलाया गया था। इन अपराधियों ने ऑपरेशन लंगड़ा के खौफ के चलते माफी मांगी है। मामला मवाना थाना क्षेत्र का है।
दिसंबर में गोतस्करों को मारी गई थी गोली
यूपी पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है। इसी क्रम में बुलंदशहर में दिसंबर 2024 में गोकशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया था। इस मुठभेड़ के दौरान दोनों पक्षों की ओर से फायरिंग हुई थी और गोली गोकशों के पैर में जा लगी थी। गोली लगने के बाद बदमाश दर्द से चीखता और माफी मांगता नजर आया था। घटना का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें आरोपी गोकश कहता हुआ नजर आ रहा है कि ‘अब गलती नहीं होगी साहब’। दरअसल, पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गोकशों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम भी था।
दरअसल, बुलंदशहर सिटी कोतवाली क्षेत्र के बिसा कालोनी में पुलिस की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवारों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखने के बाद कार सवार रुके नहीं और भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने कार सवार बदमाशों का पीछा किया। पुलिस को पीछे आता देख कार सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी गोकश थे। पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी अमान पर 10 हजार रुपये का इनाम था। यह संभल का रहने वाला है, जिस पर गोकशी के दो मुकदमे दर्ज हैं। वहीं दूसरा आरोपी शाने आलम है और इस पर गोकशी के आठ मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (इनपुट: हिमा अग्रवाल)
[ad_2]
Source link