यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब होगा – India TV Hindi

यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख घोषित, जानें कब होगा – India TV Hindi


Image Source : PEXELS
यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा तिथि घोषत (सांकेतिक फोटो)

अगर आप भी यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे तो ये खबर आपके लिए ही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा की तारीख को घोषित कर दिया है। इस सबंध में आयोग ने एक नोटिस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है और इसमें शामिल होंगे वे सभी नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

जारी किए गए नोटिस के अनुसार, यूपी ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती की मुख्य परीक्षा 27 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। ग्राम पंचायत अधिकारी भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। नोटिस में यह भी कहा गया है कि एडमिट कार्ड के संबंध में उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर सूचित कर दिया जाएगा। 

कैसे करें चेक 

नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार परीक्षा तिथि के नोटिस को चेक कर सकते हैं।  

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर “18/02/2025 विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2023, ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्य परीक्षा” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। 
  • इतना करते ही आपके सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी।
  • अब आपकी स्क्रीन पर नोटिस खुल जाएगा।  
  • उम्मीदवार अब नोटिस को चेक करें।

बता दें कि आयोग की तरफ से बीते कल यानी सोमवार(17 फरवरी 2025) को कनिष्ठ विश्लेषक(417 पद), सहायक लेखाकार व लेखा परीक्षाक (1828 पद) के पदों पर भर्ती हेतु आयोजित हई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की को जारी कर दिया गया हैं। आंसर-की वेबसाइट पर 23 फरवरी 2025 तक मौजूद रहेगी।

ये भी पढ़ें- कितने पढ़े लिखे हैं ज्ञानेश कुमार?

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content