युवक कराची स्टेडियम में फर्जी एक्रीडिएशन के साथ पकड़ाया: यहां चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच होंगे, न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच ओपनिंग मैच भी

युवक कराची स्टेडियम में फर्जी एक्रीडिएशन के साथ पकड़ाया:  यहां चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच होंगे, न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच ओपनिंग मैच भी

[ad_1]

कराची12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
यह फोटो चैंपियंस ट्रॉफी टूर की है। - Dainik Bhaskar

यह फोटो चैंपियंस ट्रॉफी टूर की है।

चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले एक व्यक्ति कराची के नेशनल स्टेडियम में फर्जी मीडिया एक्रीडिएशन के साथ पकड़ाया है। वह बुधवार, 12 फरवरी को पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच से पहले मेन बिल्डिंग में घुसने के लिए फर्जी मीडिया एक्रीडिएशन यूज कर रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस आदमी का नाम मुजम्मिल कुरैशी है। उसे एंट्री गेट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान रोका गया। अधिकारी ने कहा- ‘वह खुद को पत्रकार बता रहा था और उसके पास ICC और PCB के फर्जी एक्रीडिएशन थे।’

अधिकारी ने बताया- ‘जब सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ तो उसने एक और फर्जी पहचान पत्र दिखाया, जिसमें उसे कैमरामैन बताया गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे स्थानीय पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने नकली कार्ड कहां से बनवाए और वह उनका इस्तेमाल क्यों कर रहा था।’

कराची स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैच खेले जाने हैं। इनमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच का ओपनिंग मैच भी शामिल है। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है।

PAK ने 6 विकेट जीता मुकाबला, ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची यह मामला पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका ट्राई सीरीज मैच से पहले का है। इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीता और ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह बनाई।

पाकिस्तान के लिए आगा सलमान (134) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (122*) ने शतक लगाए। आगा सलमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

आगा सलमान ने 103 बॉल पर 134 रन की पारी खेली। उन्होंने दो कैच भी पकड़े।

आगा सलमान ने 103 बॉल पर 134 रन की पारी खेली। उन्होंने दो कैच भी पकड़े।

पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज पाकिस्तान में इन दिनों 3 देशों की ट्राई सीरीज जारी है। इसमें मेजबान पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें ट्राई सीरीज के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। दोनों के बीच 14 फरवरी को यहां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

एक दिन पहले ओपन हुआ था कराची स्टेडियम 2 दिन पहले मंगलवार 12 फरवरी को कराची का नेशनल स्टेडियम री-ओपन हुआ था। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने तैयार होने का ऐलान किया था। बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों के लिए इस स्टेडियम का रिनोवेशन कराया था।

यह तस्वीर कराची नेशनल स्टेडियम के रिनोवेशन प्रोग्राम की है, जो कराची स्टेडियम के पेज पर सोशल मीडिया में पोस्ट की गई।

यह तस्वीर कराची नेशनल स्टेडियम के रिनोवेशन प्रोग्राम की है, जो कराची स्टेडियम के पेज पर सोशल मीडिया में पोस्ट की गई।

————————————

चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, इंजरी से रिकवर नहीं हो सके

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। वे इंजरी से रिकवरी नहीं कर सके, ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को फाइनल स्क्वॉड में शामिल कर लिया गया। 11 फरवरी को ICC टूर्नामेंट के लिए टीमों में बदलाव करने की आखिरी डेट थी। टीम इंडिया ने बुमराह के साथ यशस्वी जायसवाल को भी बाहर किया। यशस्वी की जगह वरुण चक्रवर्ती स्क्वॉड का हिस्सा बने। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content