मैक्सवेल की फिफ्टी से BBL नॉकआउट में पहुंची स्टार्स: होबार्ट को 40 रन से हराया, स्टेकेटी को 4 विकेट; 22 जनवरी को थंडर से सामना

मैक्सवेल की फिफ्टी से BBL नॉकआउट में पहुंची स्टार्स:  होबार्ट को 40 रन से हराया, स्टेकेटी को 4 विकेट; 22 जनवरी को थंडर से सामना

[ad_1]

मेलबर्न4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में 194 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुके हैं। - Dainik Bhaskar

ग्लेन मैक्सवेल बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में 194 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 297 रन बना चुके हैं।

ग्लेन मैक्सवेल के 32 गेंद पर 76 रन की मदद से मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (BBL) के नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली है। रविवार को लीग स्टेज के आखिरी मैच में मेलबर्न ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रन बनाए। जवाब में टेबल टॉपर होबार्ट हरिकैंस 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

कमजोर शुरुआत के बाद स्टोयनिस ने संभाला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होबार्ट ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। मेलबर्न से ओपनर सैम हार्पर 23 और टॉम रॉजर्स 9 रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 36 रन पर 2 विकेट गंवा दिए, यहां से ब्यू वेबस्टर और कप्तान मार्कस स्टोयनिस ने टीम को संभाल लिया।

स्टोयनिस ने 19 गेंद पर तेजी से 32 रन बनाए। उन्हें मिचेल ओवेन ने कैच आउट कराया, स्टोयनिस ने वेबस्टर के साथ 45 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, उनके आउट होने के वक्त 10.4 ओवर में स्कोर महज 81 रन तक ही पहुंच सका।

मार्कस स्टोयनिस ने 32 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

मार्कस स्टोयनिस ने 32 रन की पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया।

मैक्सवेल ने तेजी दिलाई नंबर-5 पर ग्लेन मैक्सवेल बैटिंग करने उतरे, उन्होंने वेबस्टर के साथ चौथे विकेट के लिए 70 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। वेबस्टर 51 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद हिल्टन कार्टराइट 13 और टॉम करन 2 ही रन बना सके।

मैक्सवेल फिर भी एक एंड पर टिके रहे, उन्होंने खुलकर अपने शॉट्स खेले और फिफ्टी लगा दी। वे 32 गेंद पर 76 रन बनाकर नॉटआउट रहे और टीम का स्कोर 219 रन तक पहुंचा दिया। मैक्सवेल ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए। होबार्ट से मार्कस बीन, नाथन एलिस, मिचेल ओवेन और निखिल चौधरी ने 1-1 विकेट लिया। एक बैटर रनआउट भी हुआ।

होबार्ट की खराब शुरुआत 220 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकैंस की शुरुआत खराब रही। टीम ने 22 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। कैलेब जेवेल 5 और चार्ली वकीम खाता खोले बगैर आउट हो गए। बेन मैक्डरमॉट भी 2 ही रन बना सके। मिचेल ओवेन ने तेजी से 38 रन बनाए, लेकिन वे भी छठे ओवर में पवेलियन लौट गए।

निखिल चौधरी ने 27, विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने 21 और टिम डेविड ने 27 रन बनाकर टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश की, लेकिन टीम ने 133 रन के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए। क्रिस जॉर्डन 4 और कैमरन गैनन 6 ही रन बना पाए।

मार्कस स्टोयनिस ने मिड-ऑन पोजिशन पर कैलेब जेवेल का बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा।

मार्कस स्टोयनिस ने मिड-ऑन पोजिशन पर कैलेब जेवेल का बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ा।

कप्तान एलिस की पारी पर फिरा पानी 8 विकेट जल्दी गंवाने के बाद होबार्ट की पारी कप्तान नाथन एलिस ने संभाली। उन्होंने एक एंड से बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर दिए, लेकिन उन्हें दूसरे एंड से किसी का साथ नहीं मिला। वे आखिर में 22 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए और टीम 179 रन पर सिमट गई।

होबार्ट हरिकैंस ने अपने 8 विकेट महज 133 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।

होबार्ट हरिकैंस ने अपने 8 विकेट महज 133 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे।

स्टार्स के लिए तेज गेंदबाज मार्क स्टेकेटी ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए। जोएल पैरिस और उसामा मीर को 2-2 विकेट मिले। वहीं टॉम करन और मार्कस स्टोयनिस के हाथ 1-1 सफलता आई। 76 रन बनाने के बाद 3 कैच लेने वाले ग्लेन मैक्सवेल प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

नॉकआउट में थंडर से सामना मेलबर्न ने सीजन की शुरुआत लगातार 5 हार के साथ की थी। टीम ने लगातार 5 मैच जीतकर लीग स्टेज खत्म किया और चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में जगह बना ली। अब 22 जनवरी को मेलबर्न का सामना नॉकआउट मैच में सिडनी थंडर से सिडनी में ही होगा।

क्वालिफायर में 21 जनवरी को होबार्ट हरिकैंस का सामना सिडनी सिक्सर्स से होगा। क्वालिफायर हारने वाली टीम नॉकआउट जीतने वाली टीम से चैलेंजर में 24 जनवरी को भिड़ेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 27 जनवरी को खेला जाएगा। इसमें क्वालिफयर और चैलेंजर की विजेता आमने-सामने होंगी।

————————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

सैमसन-सिराज चैंपियंस ट्रॉफी की टीम इंडिया से बाहर क्यों

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान हुआ। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम सिलेक्शन की जानकारी दी। मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन को टीम से बाहर किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में 752 की औसत रखने के बावजूद करुण नायर स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content