मेलबर्न टेस्ट- राहुल ने पैर से कैच पकड़ा: बुमराह ने कोंस्टास को बोल्ड कर फैंस से कहा- शोर मचाओ; सिराज बोले- चुप रहो

[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्ककुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बनाए। उनकी बढ़त 333 रन की हो गई है। नाथन लायन (41* रन) और स्कॉट बोलैंड (10* रन) की आखिरी जोड़ी नाबाद लौटी। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए नाबाद 55 रन की साझेदारी हो चुकी है।
चौथे दिन कई मोमेंट्स देखने को मिले। सैम कोंस्टास को बोल्ड करने के बाद जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई फैंस से और शोर मचाओ का इशारा करते दिखे। विराट कोहली के विकेट पर कोस्टास ने भी यही किया था। मोहम्मद सिराज ने जब उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया तो दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया। केएल राहुल ने स्लिप पर पैरों से कैच पकड़ा, लेकिन बुमराह ने ये गेंद नो बॉल फेंकी थी। देखिए मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के मोमेंट्स…
1. बुमराह ने कोंस्टास को क्लीन बोल्ड किया

बुमराह ने कोंस्टांस को बोल्ड करने के बाद कुछ इस अंदाज में जश्न मनाया।

भारतीय पारी के दौरान जब कोंस्टांस बाउंड्री लाइन पर फिल्डिंग कर रहे थे तो फैंस से चीयर करने के लिए कहते दिखे।
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के दौरान जब जसप्रीत बुमराह ने सैम कोंस्टास को बोल्ड किया तो शानदार जश्न मनाया। बुमराह ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर कोंस्टास को क्लीन बोल्ड कर दिया। आउट करने के बाद बुमराह फैंस को शोर मचाओ जैसा इशारा करते दिखे।
इससे पहले, डेब्यू कर रहे कोंस्टास ने बुमराह को पहली पारी के दौरान 2 छक्के जड़े थे। इसके बाद वे ऑस्ट्रेलियाई फैंस के चहेते बन गए। जब ऑस्ट्रेलियाई टीम फिल्डिंग कर रही थी, तब कोंस्टास बाउंड्री लाइन पर खड़े थे और हाथ उठाकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों को चीयर करने के लिए कहते दिखे। बिल्कुल वैसे ही बुमराह ने कोंस्टांस को बोल्ड करने के बाद किया।
2. सिराज का साइलेंट पोज सेलिब्रेशन

उस्मान ख्वाजा को बोल्ड करने के बाद चुप रहने का इशारा करते मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने 5वीं बॉल पर उस्मान ख्वाजा को बोल्ड कर दिया। ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। ख्वाजा मिडिल स्टंप की फुलर लेंथ बॉल को ऑन साइड में फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन एंगल से मात खा गए और बॉल ने स्टंप बिखेर दिए। इसके बाद सिराज ऑस्ट्रेलियन फैंस को चुप कराते हुए नजर आए। दरअसल इस मोमेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई फैंस सिराज की खिंचाई कर रहे थे, क्योंकि उनका ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से विवाद हो गया था।
3. यशस्वी ने 3 कैच छोड़ दिए

यशस्वी जायसवाल से उस्मान ख्वाजा का कैच ड्रॉप होने के बाद रिएक्ट करते हुए आकाश दीप।
ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के चौथे ओवर में उस्मान ख्वाजा को जीवनदान मिला। आकाश दीप के ओवर की दूसरी बॉल पर यशस्वी जायसवाल से गली में उनका कैच छूट गया। 40वें ओवर में मार्नस लाबुशेन को जीवनदान मिला। आकाश दीप की बॉल पर यशस्वी जायसवाल से गली पर उनका भी कैच ड्रॉप हो गया।
49वें ओवर में यशस्वी जायसवाल से पारी का तीसरा कैच ड्रॉप हुआ। इस बार उन्होंने पैट कमिंस का कैच छोड़ा। रवींद्र जडेजा की फुलर लेंथ बॉल को रोकने का प्रयास किया, जो सिली मिड-ऑफ पर खड़े यशस्वी जायसवाल के पास गई, लेकिन जायसवाल लो-कैच नहीं पकड़ सके।
4. राहुल ने पैरों से कैच पकड़ा

केएल राहुल ने थर्ड स्लिप में पैरों से कैच लपका।

अंपायर ने राहुल की कैप वाली बॉल को नो-बॉल करार दिया।
ऑस्ट्रेलिया पारी के 82वें ओवर की चौथी गेंद पर नाथन लायन ने जसप्रीत बुमराह की बॉल पर शॉट खेला, जो थर्ड स्लिप में खड़े फील्डर केएल राहुल को पास गई। राहुल के हाथ से लगकर गेंद नीचे गिरी, लेकिन केएल राहुल ने अपने पैरों से गेंद को पकड़ लिया। टीम जश्न मनाने लगी, लेकिन अंपायर ने बुमराह की इस बॉल को नो बॉल करार दे दिया।
5. कमिंस ने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू लिया

अंपायर से DRS की मांग करते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस।
मैच के चौथे दिन एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस फील्ड अंपायर्स से जा भिड़े। हुआ कुछ ऐसा कि भारतीय पारी के 119वें ओवर में कमिंस ने मोहम्मद सिराज को एक फुल-लेंथ गेंद फेंकी, जो उनके बल्ले का किनारा लेते हुए दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के पास चली गई, स्मिथ ने कोई गलती नहीं कि और कैच लपक लिया।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन फील्ड अंपायर माइकल गफ ने कैच की पुष्टि करने के लिए फैसला थर्ड अंपायर के पास भेज दिया। थर्ड अंपायर ने इसे बंप बॉल बोलकर नॉट आउट दिया।
इसके बाद कमिंस DRS की मांग करते हुए अंपायर माइकल के पास पहुंच गए। लेकिन माइकल गफ और उनके साथी अंपायर जोएल विल्सन ने पैट कमिंस की अपील को अस्वीकार कर दिया। कमिंस ने अंपायर्स के रिव्यू पर अपना रिव्यू इस्तेमाल करना चाहा और बहस करते दिखे।
6. अंपायर्स कॉल पर बचे लाबुशेन

मार्नस लाबुशेन 139 बॉल पर 70 रन की पारी खेली।
18वें ओवर में मार्नस लाबुशेन अंपायर्स कॉल के कारण आउट होने से बच गए। बुमराह ने ओवर की तीसरी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी। यह लो-हाइट की बॉल को लाबुशेन के पैड पर लगी। हालांकि, भारत की अपील को फील्ड अंपायर ने नकारा। ऐसे में भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया, रिप्ले में बॉल लेग स्टंप के ऊपरी हिस्से पर लगती दिखी, इस तरह लाबुशेन अंपायर्स कॉल के चलते बच गए। अगर अंपायर ने पहले ही आउट दिया होता तो लाबुशेन पवेलियन लौट गए होते।
[ad_2]
Source link